'कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में, अगर बचना है तो...', संजय निरुपम ने पार्टी को दे दी यह नसीहत
Sanjay Nirupam News: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस को नीतियों पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है, वरना कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में बताया है. उन्होंने धारा 370 हटाने के फैसले को सही ठहराया.

Sanjay Nirupam on Congress: महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस को बड़ा सलाह दे दी है. संजय निरुपम ने दावा किया है कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस बचना चाहती है तो अपनी नीतियों पर काम करे, वरना ये संभव नहीं हो पाएगा.
दरअसल, शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही उसे नसीहत भी दी है. संजय निरुपम ने कहा कि धारा 370 हटाना एक सही और साहसिक निर्णय था, जिससे कश्मीर में शांति और विकास की राह खुली है. साल 2019 के बाद वहां शांतिपूर्ण चुनाव हुए और बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया. यह दर्शाता है कि धारा 370 हटाने का निर्णय सफल रहा.
'कांग्रेस से दूर हो रहे बड़े नेता'- संजय निरुपम
वहीं, संजय निरुपम ने आगे कहा कि सलमान खुर्शीद ने भी इसे सही ठहराया, जो स्वागत योग्य है. कांग्रेस अब सिर्फ मोदी विरोध की राजनीति कर रही है. इसी वजह से सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा जैसे अनुभवी नेता उससे दूर होते जा रहे हैं.
संजय राउत ने राहुल गांधी की पार्टी को नसीहत देते हुए कहा है कि कांग्रेस ने अगर अपनी नीतियां नहीं बदलीं, तो उसका अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है.
इससे पहले संजय निरुपम ने कांग्रेस नेताओं ने तब जमकर निशाना साधा था, जब पार्टी नेता शशि थरूर के विरोध में बयान दे रहे थे. संजय निरुपम का कहना था कि एक ओर शशि थरूर दुनियाभर में पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं, दूसरी ओर भारत में ही कांग्रेस नेता उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. संजय निरुपम का कहना था कि जब मुद्दा राष्ट्र का हो तो कांग्रेस को दलगत राजनीति से ऊपर उठ जाना चाहिए. उदित राज और पवन खेड़ा के बयान से साबित होता है कि कांग्रेस के अंदर पनप रही कुंठा अब बाहर आ रही है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बदल रही राजनीति? राहुल गांधी और शरद पवार ने ठुकराया इस OBC नेता का न्योता!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























