एकनाथ खडसे के दामाद रेव पार्टी में गिरफ्तार, अब आया पत्नी रोहिणी खडसे का बयान- 'सच सामने आएगा'
Rohini Khadse Husband Arrested: शरद पवार गुट के नेता एकनाथ खडसे के दामाद, प्रांजल खेवलकर, पुणे में एक रेव पार्टी में गिरफ्तार हुए. उनकी पत्नी रोहिणी खडसे ने गिरफ्तारी को गलत बताया है.

महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के सामने एक मुश्किल खड़ी हो गई है. वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के दामाद को पुलिस ने कथित तौर पर रेव पार्टी से अरेस्ट किया है. प्रांजल खेवलकर, रोहिणी खडसे के पति हैं. गिरफ्तारी के बाद नेता रोहिणी खडसे की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने अपने पति की गिरफ्तारी को गलत बताया है और दावा किया है सच्चाई जल्द सबके सामने आ जाएगी.
शरद पवार गुट की महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे के पति को रविवार (27 जुलाई) की रात पुणे की एक रेव पार्टी में गिरफ्तार किया गया. इसपर रोहिणी खडसे ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया और लिखा, "मुझे कानून और पुलिस व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. समय ही हर समस्या का हल है. सही समय पर सच्चाई सामने आ ही जाएगी! जय महाराष्ट्र!"
कायद्यावर व पोलीस यंत्रणेवर माझा पूर्ण विश्वास आहे. प्रत्येक गोष्टीला वेळ हेच उत्तर असतं. योग्य वेळी सत्य बाहेर येईल !
— Adv Rohini Eknathrao Khadse (@Rohini_khadse) July 28, 2025
जय महाराष्ट्र! pic.twitter.com/9wMcarRLow
हनीट्रैप के आरोपों को लेकर एकनाथ खडसे और गिरीश महाजन के बीच विवाद अभी जारी ही है. इसी बीच पुणे की एक पार्टी में एक और बवाल खड़ा हो गया. पुलिस ने 27 जुलाई को पुणे में एक रेव पार्टी पर छापा मारा था. इस कार्रवाई में एकनाथ खडसे के दामाद और रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर को गिरफ्तार किया गया. यह पार्टी पुणे के एक संभ्रांत इलाके खराड़ी के एक होटल में चल रही थी. अब इसमें एकनाथ खडसे के दामाद का नाम आने के बाद से बड़ी राजनीति छिड़ गई है. इस बीच, रोहिणी खडसे ने पहली बार इस मामले पर प्रतिक्रिया दी.
सात आरोपी पुलिस हिरासत में
पुणे पुलिस ने 27 जुलाई की सुबह पार्टी कर रहे एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर समेत सात लोगों पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन सभी के पास से ड्रग्स बरामद हुए हैं. कोर्ट ने इस मामले में प्रांजल खेवलकर समेत सभी सात आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
यह पार्टी 26 जुलाई की रात पुणे के खराड़ी इलाके के एक फ्लैट में शुरू हुई थी. हालांकि पुलिस के मुताबिक, 25 जुलाई को भी ऐसी ही एक पार्टी हुई थी. प्रांजल खेवलकर ने उस फ्लैट को चार दिनों के लिए बुक किया था. इसलिए पुणे पुलिस शुक्रवार 25 जुलाई को हुई पार्टी की भी जांच करेगी. इसके लिए फ्लैट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























