Maharashtra: महाराष्ट्र की 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, BJP से गठबंधन पर दिया ये बयान
Lok Sabha Election 2024: स्वाभिमानी शेतकरी संगठन (SSS) अगले लोकसभा चुनाव में 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. किसानों की पार्टी एसएसएस के अध्यक्ष राजू शेट्टी ने ये जानकारी दी है.

Maharashtra Politics: किसानों की पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन (एसएसएस) ने 2024 के लोकसभा चुनाव में छह सीटों पर चुनाव लड़ने की अपनी योजना दोहराई है. एक शीर्ष नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी. एसएसएस के अध्यक्ष राजू शेट्टी (Raju Shetti) ने कहा कि किसानों की पार्टी महाराष्ट्र के मुफस्सिल भागों में आधा दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी. उम्मीदवारों के किसान-नेता होने की संभावना है, जिसमें कुल 48 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं.
बीजेपी या एमवीए गठबंधन नहीं करेगा एसएसएस
शेट्टी ने स्पष्ट किया कि एसएसएस सत्तारूढ़ शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शिवसेना (यूबीटी) के विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वे किसानों के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. हम उनके साथ काम नहीं कर सकते. शेष 42 सीटों के लिए हम मामला-दर-मामला आधार पर समान विचारधारा वाले दलों को समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन कुछ भी तय नहीं है.
एमवीए के वरिष्ठ नेताओं ने निकाली भड़ास
मुंबई में एमवीए के वरिष्ठ नेताओं ने एसएसएस के कदम पर यह कहते हुए भड़ास निकाली है कि यह महत्वपूर्ण चुनावों में तीन दलों के वोटों में कटौती करेगा, जब केंद्र से भाजपा को हटाने के लिए हर सीट की गिनती होगी, लेकिन इस आधार पर विस्तार से मना कर दिया कि टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. 23 साल पुरानी एसएसएस के पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में किसानों के बीच काफी अनुयायी हैं. एसएसएस अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व वाले किसानों के 2022-2021 के राष्ट्रीय आंदोलन में प्रमुख प्रतिभागियों में से एक था, जो तीन विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध कर रहा था, जिन्हें अंतत: वापस ले लिया गया था.
ये भी पढ़ें :-Maharashtra Politics: 'उद्धव ठाकरे ने धोखा दिया लेकिन...', संजय राउत और अजित पवार पर खुलकर बोले चंद्रशेखर बावनकुले
Source: IOCL





















