Sanjay Raut: 'राहुल गांधी ने क्या गलत कहा है', अमेरिका में दिए गए भाषण का संजय राउत ने किया समर्थन
Rahul Gandhi US Speech: ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी के भाषण का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने अमेरिका में दिए भाषण में पीएम मोदी पर हमला बोला है.

Sanjay Raut on Rahul Gandhi US Speech: राहुल गांधी का अमेरिका में दिया गया भाषण इस समय सुर्खियों में हैं. राहुल गांधी के भाषण के बाद से ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधना और उसे घेरना शुरू कर दिया है. इस बीच राहुल गांधी के विदेश से PM मोदी को लेकर दिए गए बयान का संजय राउत ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने अमेरिका में जो भी कहा, उसमें गलत क्या कहा? उन्होंने जो मुद्दे उठाए वो देश के मुद्दे हैं.'
राहुल गांधी के समर्थन में बोले संजय राउत
उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने अमेरिका में दिए गए राहुल गांधी के भाषण का खुलकर समर्थन किया है. संजय राउत ने कहा कि, 'राहुल गांधी ने अमेरिका में जो भी कहा उसमें गलत क्या कहा. राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए वो देश के मुद्दे हैं. देश में एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया, टेरीरिज़्म का मुद्दा उठाया है, अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाया है.
BREAKING NEWS | राहुल गांधी के विदेश से PM मोदी को लेकर दिए गए बयान का संजय राउत ने समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने अमेरिका में जो भी कहा, उसमें गलत क्या कहा? उन्होंने जो मुद्दे उठाए वो देश के मुद्दे हैं.'@romanaisarkhan#RahulGandhi #Congress #BJP #SanjayRaut #PMModi pic.twitter.com/2SI13nCb3A
— ABP News (@ABPNews) May 31, 2023
संजय राउत का प्रधानमंत्री पर निशाना
संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर आपकी सरकार को नौ साल हुए तो ये बड़ी बात है और हम आपका स्वागत भी करते हैं. 9 साल आपने सरकार चलाया है लेकिन देश के सामने आकर देश के पत्रकारों से बात तो कीजिए. जैसे राहुल गांधी करते हैं. सभी पार्टी के प्रमुख नेता करते हैं. प्रधानमंत्री को देश के साथ बात करनी चाहिए. हम कहेंगे अगर आप देश के सामने आकर बात करें तो मन की बात होगी. राहुल गांधी ने जो बातें कही उसमें गलत क्या है. एजेंसी, सेंट्रेल एजेंसी का जिस तरह से मिसयूज हो रहा है. विश्व मे किसी एजेंसी ने ऐसा काम नहीं किया है. मैं खुद उनका विक्टिम हूं, और भी लोग हैं. इस देश में राजनिति करना बहुत ही भयावह हो गया है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























