पुणे में सरकारी बस में युवती से रेप, 23 सुरक्षा गार्ड्स सस्पेंड, उद्धव गुट के नेताओं का प्रदर्शन
Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में युवती से रेप के मामले में बस डिपो मैनेजर और ट्रैफिक कंट्रोलर से पूछताछ की जाएगी. एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में स्वारगेट बस स्टैंड पर युवती से रेप के मामले में कार्रवाई की गई है. परिवहन विभाग ने डिपो के 23 सुरक्षा गार्ड्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने निलंबन के आदेश दिए हैं. ट्रांसपोर्ट मंत्री ने नए सुरक्षा गार्डों को गुरुवार (27 फरवरी) से काम पर आने का आदेश दिए हैं.
वारदात के बाद आरोपी फरार
डिपो मैनेजर और ट्रैफिक कंट्रोलर से पूछताछ की जाएगी और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. यह रिपोर्ट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को सौंपने के बाद कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे बैठक बुलाई है. आरोपी फरार है.
आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी- अजित पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ''पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर हमारी बहन के साथ रेप की घटना सभ्य समाज के हर सदस्य के लिए बेहद शर्मनाक, दर्दनाक और क्रोधित करने वाली है. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. यह मेरा महाराष्ट्र के सभी भाइयों, बहनों और माताओं को आश्वासन है.''
उन्होंने ये भी कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को भी पीड़िता को न्याय, मानसिक सहायता और हर संभव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.
शिवसेना यूबीटी नेताओं का विरोध प्रदर्शन
उधर, पुणे में रेप की घटना को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता वसंत मोरे ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ स्वारगेट बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया. शिव सेना (यूबीटी) नेता वसंत मोरे ने कहा, "जो घटना यहां हुई, वह सुरक्षा केबिन के सामने हुई. अगर किसी महिला के साथ सुरक्षा केबिन के सामने रेप होता है, तो किसी को भी वहां बैठने का अधिकार नहीं है."
#WATCH | Vasant More, Shiv Sena (UBT) leader, says, " The incident that took place here, it happened in front of security cabin. If a woman is raped in front of security cabin, nobody has the right to sit there" https://t.co/pCMFHGFftU pic.twitter.com/fattQ15IY0
— ANI (@ANI) February 26, 2025
फलटण जाने के लिए बस पकड़ने आई थी युवती
पुणे के स्वारगेट एसटी डिपो में 26 वर्षीय युवती के साथ रेप की चौंकाने वाली घटना सामने आई. यह घटना सुबह 5:30 बजे की है, जब पीड़िता फलटण जाने के लिए बस डिपो में आई थी. दत्तात्रय रामदास गाडे नाम के आरोपी ने उसे गुमराह करके गलत बस में ले जाकर उसके साथ रेप किया. स्वारगेट पुलिस स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित इस डिपो में यह घटना घटी.
गुमराह करके गलत बस में बैठाकर किया रेप
शुरूआती जानकारी के मुताबिक पीड़िता सुबह 5:30 बजे बस डिपो में पहुंची थी और फलटण जाने वाली बस के बारे में जानकारी ले रही थी. उसी समय आरोपी दत्तात्रय गाडे ने उसे बताया कि दूसरी ओर की शिवशाही बस पहले जाएगी. पीड़िता को संदेह हुआ, लेकिन गाडे के कहने पर वह बस में चढ़ गईं. बस में चढ़ने के बाद गाडे ने उसके साथ रेप किया.
घटना के बाद पीड़िता ने अपने रिश्तेदारों को इस बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने स्वारगेट एसटी डिपो के सीसीटीवी फुटेज की जांच करके दत्तात्रय गाडे की पहचान की है और उसकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में 47 लाख के जेवर की लूट केस में दिल्ली से तीसरा आरोपी गिरफ्तार, फायरिंग कर उड़ा ले गए थे बैग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























