Pune Porsche Accident: नाबालिग आरोपी के पिता के रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर, महाबलेश्वर में ढहाया गया अवैध हिस्सा
Pune Porsche Car Accident Case: पुणे पोर्शे कार केस में नाबालिग के पिता, फिर दादा उसके बाद मां को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अब उनके अवैध रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है.

Pune Porsche Car Accident Case: महाराष्ट्र के सातारा जिले में प्रशासन ने शनिवार को महाबलेश्वर में उस रिसॉर्ट में अवैध निर्माण को ढहा दिया, जिसका स्वामित्व पुणे पोर्श दुर्घटना में कथित रूप से शामिल किशोर के परिवार के पास है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला अधिकारियों ने महाबलेश्वर के मलकम पेठ क्षेत्र में परिवार के स्वामित्व वाले एमपीजी क्लब में अनधिकृत निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया.
अवैध रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर
पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को एक पोर्श कार ने मोटरसाइकिल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कथित रूप से टक्कर मार दी थी जिससे दोनों की मौत हो गई थी. पुलिस ने दावा किया है कि यह किशोर नशे की हालत में कार चला रहा था. यह दुर्घटना तब सुर्खियों में आई, जब किशोर को बचाने के लिए काफी प्रयास किए गए.
फलस्वरूप उसके पिता और दादा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सातारा के जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी को आदेश दिया था कि अगर रिसॉर्ट अवैध पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने पिछले सप्ताह इस रिसॉर्ट को सील कर दिया था.
नाबालिग की मां की हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि पुणे के पोर्शे हादसे ने देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा था. मामले में नाबालिग के पिता के बाद उसके दादा को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की मां को भी गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, मां पर आरोप है कि जांच के दौरान पता न चले की हादसे के समय उसके बेटे ने शराब पी रखी थी.
इसलिए उसका ब्लड सैंपल अपने ब्लड सैंपल से बदल दिया था. इस मामले में नाबालिग के परिवार का साथ देने वाले दो डॉक्टरों के अलावा एक अस्पताल स्टाफ पर भी केस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: मुंबई सहित इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, कल से मानसून देगा दस्तक, हाई अलर्ट भी जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























