Maharashtra: पुणे ड्रग पार्टी मामले में बड़ा खुलासा, एकनाथ खडसे के दामाद के शराब सेवन की हुई पुष्टि
Pune Drug Party Case: पुणे की कथित 'ड्रग पार्टी' में एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर के शराब सेवन की पुष्टि हुई है. मेडिकल रिपोर्ट के बाद मामले ने राजनीतिक साजिश का रूप ले लिया है.

पुणे में हाल ही में पकड़ी गई कथित 'ड्रग पार्टी' में शामिल पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर और एक अन्य व्यक्ति के शराब सेवन की पुष्टि हुई है. जानकारी सोमवार को पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
हाल ही में पुणे में कथित 'ड्रग पार्टी' में पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई है जिसमें पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर भी पकड़े गए हैं. उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था. दोनों ने शराब पी थी, यह मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया.
यह जानकारी सोमवार को पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. अब मामला राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा रहा है, क्योंकि खेवलकर की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक बदले की भावना की आशंका जताई जा रही है.
जांच और मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा
पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पीटीआई को दिए बयान में पुष्टि की है कि खेवलकर की पत्नी और NCP (SP) की राज्य अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने सोमवार (28 जुलाई) शाम पुलिस उपायुक्त (अपराध) निखिल पिंगले से मुलाकात की है. इस दौरान उन्हें बताया गया कि मेडिकल जांच में खेवलकर और एक अन्य आरोपी के शराब पीने की पुष्टि हुई है. हालांकि अभी तक ड्रग्स को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
अंजलि दमानिया ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने इस मामले में एकनाथ खडसे के खिलाफ अपनी व्यक्तिगत नफरत जाहिर करते हुए भी निष्पक्ष रुख अपनाया. उन्होंने कहा, “मैंने अभी ससून अस्पताल की रिपोर्ट नहीं पढ़ी है, इसलिए ड्रग्स के बारे में कुछ नहीं कह सकती. लेकिन अगर ड्रग्स का सेवन हुआ है तो सजा मिलनी चाहिए. हालांकि मुझे लगता है कि खेवलकर की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश है, क्योंकि खडसे ने जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.”
घटना के बाद से ही मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है. जहां एक ओर पुलिस अपनी जांच के आधार पर कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई के रूप में भी देखा जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















