संसद में प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'गृहमंत्री अगर ICC चेयरमैन को कह दें तो इंडिया-पाकिस्तान मैच नहीं होगा'
Priyanka Chaturvedi News: शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होगा तो ये ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी होगी.

उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बुधवार (30 जुलाई) को चर्चा में भाग लिया. हमने पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री, न्यूज चैनल और इन्फ्लुएंसर्स सब पर पाबंदी लगाई. अब समय आ गया है कि क्रिकेट पर भी पाबंदी लगनी चाहिए. उन्होंने राज्यसभा में मौजूद गृहमंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए कहा कि अगर आप आईसीसी के चेयरमैन को कह देंगे कि ये इंडिया-पाकिस्तान का मैच नहीं हो सकता तो ये नहीं होगा. ये हमारे ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी होगी. बता दें कि 14 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का दुबई में मैच होने वाला है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जो महिलाएं विधवा हुईं, उनके मुंह पर जाकर हम कैसे कहेंगे कि इंडिया पाकिस्तान का मैच खेलना है. हम पैसा कमाना चाहते हैं. पैसे के ऊपर आपका परिवार नहीं है?"
इंटेलिजेंस फेलियर हुआ, उसकी जवाबदेही किसी ने ली?- प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना यूबीटी की सांसद ने कहा, "हमने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को जवाब दिया इसका विपक्ष को भी गर्व है. क्योंकि विपक्ष आपके साथ खड़ा रहा. जिन लोगों को एंटी नेशनल कहा गया था 2014 से उन्हीं ने देश का तिरंगा विदेशों में जा-जाकर सबसे ऊपर लहराया. मुझे उसका गर्व महसूस होता है. लेकिन पहलगाम को लेकर जो इंटेलिजेंस फेलियर हुआ, उसकी जवाबदेही किसी ने ली?"
इस्तीफा लिया जाना चाहिए- प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल किया, "क्या हमारे इंजेलिजेंस चीफ का इस्तीफा मांग गया? इस्तीफा लिया जाना चाहिए. तब तक ये ऑपेरशन सिंदूर पूरा नहीं होगा जब तक इंटरनल अकाउंटेबिलिटी तय नहीं होगी."
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम अपने जवानों की बहादुरी को नमन करते हैं. साथ ही साथ मैं उन सारे परिवारजनों को श्रद्धांजलि व्यक्त करना चाहूंगी जिनकी जानें पहलगाम के आतंकी हमले में गईं जिसको पाकिस्तान ने स्पॉन्सर किया. ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये कहने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























