महाराष्ट्र की सभी बसों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, पुणे में रेप की घटना के बाद सरकार के आदेश
Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में रेप की घटना के बाद महिला सुरक्षा के मद्देनजर ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सरनाईक ने तुरंत परिवहन विभाग को जरूरी कार्रवाई करने के आदेश दिए.

Pune Rape Case: पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड में रेप के मामले को लेकर चल रहे बवाल के बीच महाराष्ट्र सरकार का परिवहन मंत्रालय एक्शन में नजर आ रहा है. अब राज्य के सभी सरकारी बसों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी की जा रही है.
राज्य परिवहन महामंडल की सभी बसों में तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए शिवसेना महिला आघाड़ी ने सोमवार (03 मार्च) को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग की थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने तुरंत परिवहन विभाग को जरूरी कार्रवाई करने के आदेश दिए.
शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे ने क्या कहा?
शिवसेना विधायक डॉ. मनीषा कायंदे के मुताबिक पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड में हुई घटना के बाद, राज्य परिवहन विभाग की अव्यवस्थाएं उजागर हुई हैं. राज्य परिवहन महामंडल की सभी बसों में विभाग की ओर से अगर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, तो यात्रा के दौरान और बस डिपो में खड़ी बसों में महिलाओं के ऊपर होने वाले गलत व्यवहार को रोका जा सकेगा.
28 फरवरी को हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी
बता दें कि पुलिस ने पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर रेप करने वाले आरोपी दत्तात्रय गाडे को शुक्रवार (28 फरवरी) को गिरफ्तार किया था. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी 12 मार्च तक पुलिस की हिरासत में रहेगा.
पुलिस ने आरोपी को शिरुर तालुका के गुनात गांव से पकड़ा था. पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि स्वारगेट बस स्टैंड में रेप के आरोपी को शिरुर तालुका के गुनात गांव से हिरासत में लिया गया. इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच, जोन 2, स्वारगेट पुलिस स्टेशन समेत लगभग 500 अधिकारी और कर्मचारी दिन रात जुटे हुए थे.
ये भी पढ़ें:
Mumbai: पढ़े लिखे युवा कर रहे नशे का काला धंधा, 2 साल में करीब 1128 करोड़ रुपये के ड्रग्स बेच चुके
Source: IOCL