पहलगाम हमले पर अबू आजमी का बड़ा बयान, बोले- 'पीएम मोदी और मोहन भागवत से अपील करूंगा कि...'
Pahalgam Terror Attack: अबू आजमी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मजबूत कदम उठाइए लेकिन इसका सियासी फायदा मत उठाइए. देश सबकुछ देख रहा है.

Abu Azmi On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले की देश के तमान नेताओं की तरफ से कड़ी निंदा की जा रही है. वहीं इस हमले के बाद कई जगह से कथित तौर पर मुसलमानों के साथ बदसुलूकी की खबरें आईं. इस पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि पीएम मोदी को कहना चाहिए कि आम मुसलमानों के साथ ऐसा न किया जाए.
प्रधानमंत्री को इन आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देना चाहिए. लेकिन इसमें एक बात ये भी है कि इतने पर्यटकों के बीच सुरक्षा की जो चूक हुई है उस पर भी बात होनी चाहिए. जो लोग ये बोल रहे हैं कि नाम पूछकर सिर्फ हिंदुओं को मार रहे थे मुस्लिम को नहीं मार रहे थे तो मैं बता दूं कि वहां आदिल हुसैन नाम के शख्स के भी गोली लगी है, आदिल ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दी है.
'नजाकत अली ने बचाई बीजेपी नेता की जान'
अबू आजमी ने कहा, "बीजेपी नेता ने बताया कि मेरी जान बचाने वाले नजाकत भाई थे. कश्मीर के सभी लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं. उन्होंने आगरा में क्षत्रिय रक्षा दल के लोगों ने नाम पूछकर मार दिया और कहा कि 26 का बदला 26 से लेगा. हालांकि ये झूठ भी हो सकता है लेकिन इससे लोगों में मुसलमानों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है."
पीएम मोदी- अमित शाह से की ये अपील
उन्होंने आगे कहा, "मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मेरा निवेदन है कि आप कहिए कि देश के मुसलमानों के साथ आप ऐसा मत करिए. अगर कोई गैर मुस्लिम नाम से किसी को मार रहा है तो मुसलमान उसकी निंदा कर रहा है. देश में मुसलामानों के जितने इदारे हैं, मदरसे हैं सभी जगह से इस हमले की मजम्मत की गई है."
'इसका सियासी फायदा नहीं उठाया जाए'
सपा नेता ने ये भी कहा, "पीएम मोदी बिहार से कहत हैं कि इसके खिलाफ कदम उठाएंगे, मैं कहता हूं कि आप इसके खिलाफ मजबूत कदम उठाइए लेकिन इसका सियासी फायदा मत उठाइए. देश सबकुछ देख रहा है."
टॉप हेडलाइंस

