Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'धर्म पूछा था, अब कर्म भुगतो'
Operation Sindoor Indian Army: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद एक्शन हुआ है.

ऑपरेशन सिंदूर पर शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि धर्म पूछा था अब कर्म भुगतो. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि नमन है. अपने एक और सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, "हर माथे क़ा सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे! जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिन्द!"
भारतीय सेना ने क्या कहा?
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमले के बाद बुधवार तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों को ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया. इसमें नौ आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिन आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई है उसमें बहावलपुर भी शामिल है जिसे जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा बेस माना जाता है. भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को निशाना नहीं बनाया गया है.

'सीमा पर सभी एयर डिफेंस यूनिट्स एक्टिव'
डिफेंस ऑफिशियल्स ने कहा, "किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को सक्रिय कर दिया गया है."
इस एक्शन के बाद रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कुल मिलाकर, नौ जगहों को निशाना बनाया गया है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी."
आतंकियों ने धर्म पूछकर मारी थी गोली
पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. बैसरन में आतंकियों ने पर्यटकों पर तब हमला बोल दिया जब वो वहां घूम रहे थे. आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















