अनंत चतुर्दशी पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया गणेश विसर्जन, अजित पवार ने भी पुणे में बप्पा का आशीर्वाद लिया
Anant Chaturdashi 2025: CM देवेंद्र फडणवीस ने परिवार संग बप्पा का विधिवत विसर्जन किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दगडूशेठ गणपति का दर्शन कर शुभकामनाएं दीं.

मुंबई में गणेश उत्सव का समापन आज (6 सितंबर) अनंत चतुर्दशी के अवसर पर धूमधाम से हो रहा है. राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी अमृता फडणवीस और परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास- वर्षा पर ही भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और आरती करने के बाद बप्पा का विधिवत विसर्जन किया.
खास बात यह रही कि उन्होंने पर्यावरण को बचाते हुए बप्पा के विसर्जन का संदेश भी दिया है. इस मौके पर उन्होंने महाराष्ट्रवासियों को भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की है.
VIDEO | Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis), along with wife Amruta Fadnavis and family, immerses Lord Ganesh at the CM's residence.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2025
With folded hands and heartfelt devotion, the Fadnavis family participates in Ganesh Visarjan rituals, marking the conclusion… pic.twitter.com/hOghyrcjIX
मुख्यमंत्री आवास पर विशेष पूजन और आरती
अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह फडणवीस परिवार ने गणपति बप्पा की विशेष पूजा और आरती की. मुख्यमंत्री ने पूरे भाव और हाथ जोड़ कर बप्पा के चरणों में आशीर्वाद मांगा.
VIDEO | Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) performs Lord Ganesh aarti on the occasion of Anant Chaturdashi at Varsha, the official CM residence.#GaneshVisarjan #DevendraFadnavis #AnantChaturdashi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/WhIzhlIQd1
इसके बाद पूरे परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार गणेश विसर्जन की प्रक्रिया पूरी की. वर्षा निवास पर यह धार्मिक अनुष्ठान हर साल की तरह इस बार भी सादगी और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया, जिसमें परिवारजनों और निकट सहयोगी भी साथ रहे.
फडणवीस का संदेश और अपील
विसर्जन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आज 10 दिनों के उपरांत हमने मुख्यमंत्री आवास पर गणपति भगवान का विसर्जन किया है. इन दिनों में पूरे महाराष्ट्र को गणपति बप्पा का आशीर्वाद मिला. विसर्जन पूरे राज्य में धूमधाम से हो रहा है. मेरी प्रार्थना है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखें और शांति के साथ उत्सव का समापन करें.” एएनआई के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपरा में गणेशोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक है.
#WATCH | मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "आज 10 दिनों के उपरांत हम लोगों ने वर्षा, मुख्यमंत्री आवास पर गणपति भगवान का विसर्जन किया है... पूरे 10 दिनों तक हम सभी को और महाराष्ट्र को भगवान गणेश का आशीर्वाद मिला। विसर्जन बहुत धूम-धाम से हो रहा है। लोग बहुत… https://t.co/5YnTpJYOCc pic.twitter.com/1pzIjYj1pF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2025
अजित पवार ने दी शुभकामनाएं
इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी अनंत चतुर्दशी पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं. वे पुणे में प्रसिद्ध सार्वजनिक दगडूशेठ हलवाई गणपति पंडाल पहुंचे और वहां बप्पा का आशीर्वाद लिया. अजित पवार ने कहा कि गणपति उत्सव महाराष्ट्र की आस्था और परंपरा से गहराई से जुड़ा हुआ है, जो समाज को जोड़ने का कार्य करता है. उन्होंने बप्पा से राज्य की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























