Exclusive: मुंबई में सफर आसान बनाएगी 'वॉटर टैक्सी', नितिन गडकरी ने बताया क्या है प्लान
Reshaping India Conclave: मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में जल्द वॉटर टैक्सी और सी-प्लेन शुरू करने की बात कही. एयरपोर्ट पर जेटी बन चुकी है और महाराष्ट्र सरकार ने वॉटर टैक्सी योजना को मंजूरी दे दी है.

एबीपी न्यूज के 'रीशेपिंग इंडिया कॉन्क्लेव' में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खास बातचीत की. नितिन गडकरी ने बताया कि मुंबई में ट्रांसपोर्ट के नए आधुनिक सोर्स आने वाले हैं. मुंबई में वॉटर टैक्सी की शुरुआत जल्द होने होगी. वहीं, सी-प्लेन यानी समंदर से उड़ान भरने वाले एयरक्राफ्ट भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हिस्सा बनेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में वॉटर टैक्सी की शुरुआत के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया, "मेरे आग्रह के कारण एयरपोर्ट पर जेटी बनाई गई थी. बीपीटी के चेयरमैन ने इसका अध्ययन किया और 5-6 हजार वॉटर टैक्सी की बात हुई. इसके जरिए वेनिस की ही तरह आप वॉटर टैक्सी में बैठकर जा सकते हैं."
मुंबई में जल्द शुरू होंगी वॉटर टैक्सी
नितिन गडकरी ने बताया कि इसके बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कंपनी से बात की, क्योंकि यह राज्य सरकार का प्रोजेक्ट है. कंपनी अब सिलेक्ट हो गई है और एयरपोर्ट शुरू हो रहा है. अब महाराष्ट्र सरकार ने वॉटर टैक्सी शुरू करने की योजना बना ली है.
परिवहन मंत्री ने बताया, "मुझे जो सलाह देनी थी मैंने दे दी है. जल्द ही वॉटर टैक्सी का प्रोजेक्ट टेकअप हो जाएगा."
#ABPReshapingIndiaConclave | वॉटर टैक्सी को लेकर क्या बोले गडकरी ?
— ABP News (@ABPNews) September 16, 2025
LIVE देखें - https://t.co/qDpeZiZfCa
LIVE पढ़ें - https://t.co/EpwfgJDNkd@MeghaSPrasad | @nitin_gadkari #NitinGadkari #ABPNews pic.twitter.com/nlLY6LFAkY
मुंबई में सफलतापूर्वक चल रहीं Ro-Ro
नितिन गडकरी ने Ro-Ro की जानकारी देते हुआ कहा, "हमने बीपीटी से अलीबाग तक रोरो रोड पैक्स (Ro-Ro या Roll-on/Roll-off ferries) सर्विस शुरू की. इसमें 5-6 मंजिल तक आप गाड़ी पार्क कर सकते हैं. बसें और ट्रक भी खड़े हो सकते हैं. आप ऊपर बैठ जाएं और 17 मिनट में अलीबाग पहुंच जाएंगे."
मुंबई आएंगे 100 Sea Planes
सी-प्लेन के बारे में जानकारी देते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि हमारे यहां 100 सी-प्लेन शुरू करने की बात चल रही है. उसका ट्रायल हुआ, स्टैंडर्ड तय किए गए. मैं खुद प्लेन में बैठकर समंदर में उतरा हूं. इसके लिए प्राइवेट एयरलाइंस में उड़ान स्कीम को कंसेशन दिया गया है. स्पाइसजेट ने ऐसे 100 प्लेन खरीदने का फैसला लिया था, जो अब प्रोसेस में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















