Maharashtra: 'घोटाला करके ही मुख्यमंत्री बने...', पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच अजित पवार का CM शिंदे पर हमला
Ajit Pawar on Eknath Shinde: कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में ये चर्चा थी कि अजित पवार एनसीपी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. अब ऐसी अटकलों के बीच अजित पवार ने सीएम शिंदे पर हमला बोला है.

Maharashtra Politics: एनसीपी नेता अजित पवार ने 'वज्रमूठ' की बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोरदार हमला बोला है. इस बैठक से अजित पवार ने बयान दिया है कि अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सीट दिखाने का समय आ गया है. इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे की कई गलतियों के बारे में पढ़ा है.
क्या बोले एनसीपी नेता अजित पवार?
वज्रमूठ की बैठक में बोलते हुए, अजित पवार ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे-फडणवीस सरकार को नपुंसक कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि जिस सरकार के पास राज्य में दंगों और भड़काऊ भाषणों को रोकने की ताकत नहीं है, वह नपुंसक सरकार है. क्या यह महाराष्ट्र का अपमान नहीं है? क्या यह कमजोरी नहीं है?'
अजित पवार ने निशाना साधते हुए कहा, “हम सभी महाराष्ट्रीयन हैं. ऐसी बातों से हमें भी शर्म आती है. लेकिन नैतिक रूप से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इसके बारे में कुछ नहीं सोचते. मैंने हाल ही में कई बार मुख्यमंत्री को गलत होते देखा है, आपने भी देखा होगा. अपने भाषण में अजित पवार ने एकनाथ शिंदे की तीखी आलोचना की है.
अजित पवार ने आगे कहा, "कल या परसों, कुछ उद्योगपतियों के सामने भाषण शुरू हुआ. तब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि हमने मुंबई में 'साढ़े तीन सौ' किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछाई है. कौन जानता है कि उन्हें 350 क्यों कहा जाता है. वे राज्य के 13-14 करोड़ लोगों के मुखिया हैं. यदि वे नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें एक नोट निकालना चाहिए और नोट को पढ़ना चाहिए. कुछ भी गलत नहीं होता. लेकिन साढ़े तीन सौ करोड़ किसे कहते हैं? गणित के छात्र उत्तर खोजते समय मुंह में उंगलियां डाल लेंगे.
अजित पवार ने सीएम शिंदे पर बोला हमला
अजित पवार ने ये भी कहा, "एकनाथ शिंदे ने एमपीएससी और चुनाव आयोग में भी घोटाला किया था. घोटाला करके ही मुख्यमंत्री बने हैं. इसलिए घोटाला और मुख्यमंत्री का बयान दूर होने को तैयार नहीं है. अब उन्हें उनकी जगह दिखाने का समय आ गया है."
ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: एकनाथ शिंदे-BJP पर तीखा हमला, अमित शाह को चुनौती, पढ़ें उद्धव ठाकरे के भाषण की 10 बड़ी बातें
Source: IOCL





















