Nagpur Factory Blast: नागपुर में विस्फोटक फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत और सात घायल
Nagpur RDX Factory Blast: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बाजारगांव स्थित 'सोलर एक्सप्लोसिव्स' की आरडीएक्स इकाई में देर रात विस्फोट हुआ. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री परिसर सील कर दिया गया है.

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बाजारगांव क्षेत्र स्थित एक विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार देर रात हुए धमाके ने हड़कंप मचा दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार यह घटना 'सोलर एक्सप्लोसिव्स' कंपनी की आरडीएक्स इकाई में घटी. देर रात करीब साढ़े 12 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. हादसे के समय फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी अचानक हुए विस्फोट से बुरी तरह प्रभावित हुए. पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया.
क्या है पूरा मामला?
धमाके में जान गंवाने वाला युवक 25 वर्ष का बताया जा रहा है. वहीं घायल हुए सात कर्मचारियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत स्थिर है. हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने मौके का मुआयना किया. आरडीएक्स जैसे संवेदनशील विस्फोटक पदार्थ का निर्माण करने वाली इकाई में सुरक्षा चूक को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
अभी तक धमाके के पीछे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि तकनीकी टीम फैक्ट्री में जांच कर रही है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने लाई जाएगी.
कैसे हुआ विसफोटक?
हादसे की खबर मिलते ही राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.
उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि विस्फोटक फैक्टरियों में सुरक्षा व्यवस्था की कड़ाई से समीक्षा की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.
स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में पहले भी छोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस बार धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के गांवों तक उसकी गूंज सुनाई दी. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्री के सुरक्षा मानकों की गहन जांच की जाए और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
उच्च अधिकारी कर रहे मामले की जांच
फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ पूछताछ शुरू कर दी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुका है. यह हादसा न केवल सुरक्षा मानकों की पोल खोलता है, बल्कि यह भी सवाल उठाता है कि खतरनाक रसायनों और विस्फोटकों के उत्पादन के दौरान कर्मचारियों की जान की सुरक्षा किस हद तक सुनिश्चित की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















