Mumbai News: 24,300 के चालान से बचने के लिए बाइक पर लगाता था जाली नंबर प्लेट, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
Mumbai News: बांद्रा पुलिस ने हाल ही में 24,300 रुपये के ई-चालान का भुगतान करने से बचने के लिए अपनी बाइक पर कम से कम तीन नकली नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने के आरोप में 21 वर्षीय युवक को पकड़ा है.

Maharashtra News: लोग सरकारी नियमों से बचने के लिए क्या-क्या नहीं करते. लेकिन कुछ लोग ऐसे काम कर जाते हैं कि खबर बन जाती है. ऐसा हीएक मामला मुंबई के बांद्रा से आया है, यहां एक 21 वर्षीय युवक ने ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए नकली नंबर प्लेट लगाने शुरु कर दिए. लेकिन युवक अंत में पकड़ा गया.
बाइक पर तीन नंबर प्लेट लगाता था
दरअसल बांद्रा पुलिस ने हाल ही में 24,300 रुपये के ई-चालान का भुगतान करने से बचने के लिए अपनी बाइक पर कम से कम तीन नकली नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने के आरोप में एक 21 वर्षीय युवक को पकड़ा है. युवक के खिलाफ सरकार को धोखा देने के आरोप में 30 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उसे बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बगैर हेलमेट लगाए बाइकर को रोका
शिकायतकर्ता 47 वर्षीय लतीफ शेख ट्रैफिक पुलिस का सिपाही है. 29 अप्रैल को, वह बांद्रा (पश्चिम) में एसवी रोड पर लकी जंक्शन पर तैनात थे, उन्होंने बगैर हेलमेट लगाए एक बाइकर को देख रोक लिया. अपना लाइसेंस दिखाने के लिए कहने पर, सैयद रमजान ने कहा कि वह इस बाइक को नहीं ले जा रहा था. कॉस्टेबल ने इसके बाद अपनी डिवाइस की जांच किया, जिससे यह पता चल सके कि बाइकर के पास कोई पेंडिंग ई-चालान बकाया तो नहीं है. लेकिन डिवाइस में कोई रिकॉर्ड नहीं दिखा, जिसका सीधा मतलब था कि बाइक का नंबर प्लेट नकली है.
Maharashtra के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की हालत गंभीर, ICU में किया गया शिफ्ट: वकील
धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज
सैयद रमजान एक छोटा मोबाइल फोन का व्यवसाय चलाता है और अंधेरी (पश्चिम) में गावदेवी रोड डोंगरी का निवासी है. पूछताछ के दौरान, पुलिस को पता चला कि उसके नाम पर दो नंबर प्लेट थीं जिसपर एक पर 14,300 रुपये के ई-चालान बकाया और दूसरे पर 10,000 रुपये लंबित थे. हालांकि पुलिस ने युवक रमजान की बाइक का चेचिस नंबर चेक किया, जिससे बाइक का असली नंबर पता लगाया गया. इसके बाद रमजान को बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी) और 471 (जेनरल का उपयोग धोखाधड़ी के रूप में) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Mumbai News: 10 मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, जानें- क्या है वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















