Maharashtra: मुंबई में 'भारतीय बच्चों का बैंक' नोट से ठगी करने वालों का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार
Mumbai News: मुंबई पुलिस ने विक्रोली में असली नोट के बदले तीन गुना नकली नोट देने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मौके से नकली नोट, कार और मोबाइल समेत 6.35 लाख रुपयों का माल बरामद हुआ.

मुंबई पुलिस की कक्ष-6 की टीम ने एक ऐसे गिरोह को दबोच लिया है, जो लोगों को असली नोटों के बदले तीन गुना नकली नोट देने का लालच देकर ठगी कर रहा था. यह कार्रवाई विक्रोली बस डिपो के सामने की गई, जहां आरोपी सौदेबाजी के लिए आए थे.
शिकायत मालवणी, मालाड (पश्चिम) के रहने वाले दीपक पुरुषोत्तम जाधव ने दर्ज कराई थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक लाख रुपये असली लेकर तीन लाख रुपये की हूबहू असली जैसी दिखने वाली नकली नोट देने वाले हैं.
जाल में फंसा नकली नोटों का अंतरराज्यीय गिरोह
सूचना के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट-6 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत घोणे और उनकी टीम ने जाल बिछाकर चारों आरोपियों मोहम्मद मोसिन अबु बिलाल चौधरी, मोहम्मद नफीज अब्दुल रऊफ खान उर्फ जावेद, सईद तबारक हुसैन सिद्दीकी उर्फ सईद बंटाय और मंजर इबने इस्माइल सोंडे को मौके पर ही पकड़ लिया.
छापेमारी में पुलिस ने 100 रुपये मूल्य की 200 नकली नोट, जिन पर 'भारतीय बच्चों का बैंक' लिखा था, एक वैगनआर कार, 6 मोबाइल फोन और नकद रुपये समेत कुल 6,35,725 रुपये का माल जब्त किया.
आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज
जांच में सामने आया कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही बीकेसी, पनवेल, दिंडोशी और रायगड़ पुलिस स्टेशन में ठगी, धोखाधड़ी और गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं. कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को 18 अगस्त 2025 तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
बता दें, इससे पहले मुंबई में मालवणी पुलिस ने नकली नोटों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके कब्जे से नकली नोट छापने की सामग्री समेत कुल लगभग 23 लाख रुपये का माल जब्त किए थे.
इसके अलावा, एक लैपटॉप, प्रिंटर, रंगीन स्याही, विशेष प्रकार का कागज, कटर, स्केल, कैंची जैसी नकली नोट छापने में उपयोग की जाने वाली सामग्री भी जब्त की गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















