Mumbai News: टिंडर पर दोस्ती का झांसा, प्यार के नाम पर मचाई लूट, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
Mumbai News: मुंबई में 'टिंडर' पर दोस्ती कर युवक को झांसे में फंसा कर लूटने वाले गिरोह का एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने भंडाफोड़ किया. रैकेट ने वीडियो वायरल की धमकी देकर साढ़े तीन लाख वसूले थे.

मुंबई में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "टिंडर" पर दोस्ती कर लूटने वाले गिरोह का मीरा भायंदर पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने भंडाफोड़ किया. आज के समय में साइबर अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं.
लेकिन साइबर फ्रॉड के बीच टिंडर ऐप, जो कि एक डेटिंग ऐप है, पर प्यार की तलाश करने वाले लोगों को पहले प्यार के झांसे में फंसाकर लूटने वाले ग्रुप का मीरा भायंदर-वसई-विरार पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने भंडाफोड़ किया है.
महिला के नाम से टिंडर पर अकाउंट बनाया
इस रैकेट में शामिल और प्यार का झांसा देकर लोगों को फंसाने वाले आरोपी सागर रावल (26), ऋषभ शिंदे (25), पाजी, सोनू शेख और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मीरा भायंदर में रहने वाले एक व्यक्ति की टिंडर ऐप पर एक लड़की से जान-पहचान हुई.
सागर रावल ने महिला के नाम से टिंडर पर अकाउंट बनाया और उसी अकाउंट से वह पीड़ित शिकायतकर्ता से बातचीत करने लगा. एक दिन चैटिंग के दौरान युवक को एक कॉफी शॉप में कॉफी पीने के लिए बुलाया गया, जहां शिकायतकर्ता की मुलाकात उस महिला से हुई.
वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी
इसी समय महिला ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसके घर पर कोई नहीं है और वह बहुत अच्छा मसाज करती है. महिला की बातों में आकर शिकायतकर्ता उसके घर चला गया. कमरे के अंदर जाते ही महिला ने पीड़ित युवक को कपड़े उतारने के लिए कहा.
कपड़े उतारते ही अन्य 4 आरोपी कमरे के अंदर आ गए और शिकायतकर्ता को धमकी देने लगे कि अगर उसने 10 लाख रुपए नहीं दिए तो उसका वीडियो सार्वजनिक कर देंगे. आरोपी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने शिकायतकर्ता को उस कमरे में बंधक रखा और उसे काफी देर तक मारते-पीटते रहे.
सोने की चेन भी बेचने के लिए मजबूर किया
साथ ही उसके गले में जो सोने की चेन थी, वह भी उसे बेचने के लिए मजबूर किया. इस चेन को बेचकर साढ़े तीन लाख रुपए इस गिरोह ने ले लिए. इस घटना के बाद शिकायतकर्ता पुलिस में शिकायत करने पहुंचा. शिकायत के बाद एंटी एक्सटॉर्शन सेल भी इसकी छानबीन में लग गई.
आखिरकार, एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने सबसे पहले सागर रावल और ऋषभ शिंदे को धर दबोचा. इन दोनों ने पुलिस के सामने अपने साथियों के नाम बताए, जिन्हें एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार कर लिया.
एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने इस गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई
मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नर निकेत कौशिक, एडिशनल पुलिस कमिश्नर दत्तात्रेय शिंदे के आदेश अनुसार और क्राइम ब्रांच DCP संदीप दोईफोड़े, ACP मदन बलाल के मार्गदर्शन में एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने इस गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई.
आज के समय में साइबर अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन साइबर फ्रॉड के बीच टिंडर ऐप, जो कि एक डेटिंग ऐप है, पर प्यार की तलाश करने वाले लोगों को पहले प्यार के झांसे में फंसाकर लूटने वाले ग्रुप का मीरा भायंदर-वसई-विरार पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने भंडाफोड़ किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























