Mumbai: बेटी के साथ किया रेप, पत्नी ने किया विरोध तो उतारा मौत के घाट, 21 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
Mumbai Crime News: घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, वह 21 साल तक अपनी पहचान छिपाकर विरार से 50 किलोमीटर दूर मुंबई के धारावी में परवेज आशिक अली नाम से रहा था.

Mumbai Crime News: मुंबई से सटे विरार में विरार पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आखिरकार 21 साल से फरार हत्यारे और रेप के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी साजिद उर्फ परवेज शेख ने मुंबई में साल 2004 में अपनी ही सौतेली बेटी के साथ रेप जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया और जब मां ने बीच बचाव की कोशिश की थी तो अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी.
20 मई 2004 को विरार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302, 376, 504 के तहत मामला संख्या 101/2004 दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार उसके सौतेले पिता ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई. जैसे ही उसकी मां को इस बारे में पता चला तो उसने आरोपी से पूछताछ की, इससे क्रोधित होकर साजिद अली शेख ने उसे बेरहमी से पीटा, जमीन पर पटक दिया और उसकी हत्या कर दी.
पहचान छिपाकर रह रहा था आरोपी
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, वह 21 साल तक अपनी पहचान छिपाकर विरार से 50 किलोमीटर दूर मुंबई के धारावी में परवेज आशिक अली नाम से रहा था पुलिस जांच में उसका कहीं पता नहीं चला.
गुप्त जानकारी से लगाया पता
क्राइम ब्रांच ने तकनीकी जानकारी और गोपनीय जानकारी के आधार पर साजिद के ठिकाने का पता लगाया. जब पता चला कि वह धारावी में जामा मस्जिद के पास चमड़ा बाजार में रह रहा है, तो अपराध शाखा 2 की एक इकाई ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को फिलहाल आगे की कार्रवाई के लिए विरार पुलिस स्टेशन में पेश किया गया है और पुलिस निरीक्षक समीर अहिराव ने बताया कि आगे की जांच जारी है.
कई बार बदला हुलिया
21 सालों में आरोपी ने अपना हुलिया पूरी तरह बदल लिया और कई पुलिस वालों का तबादला भी हुआ लेकिन कानून के हाथों से वो बच नहीं पाया, अब आरोपी सलाखों के पीछे है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















