Maharashtra: ट्रेन में मासूम की गला दबाकर हत्या, गुजरात से अगवा करने वाला आराेपी गिरफ्तार
Maharashtra News: सूरत से तीन साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी विकास शाह को अमरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने शव को ट्रेन के टॉयलेट के कूड़ेदान में छिपा दिया था.

गुजरात से मासूम बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमरेली पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान विकास शाह के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, वारदात की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी, जब आरोपी ने सूरत के अमरोली इलाके से तीन वर्ष के बच्चे को अगवा कर लिया था. इसके बाद वह बच्चे को मुंबई ले गया और वहां से कुशीनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22537) में सवार हुआ.
ट्रेन के बाथरूम में मासूम का गला दबाकर हत्या की
ट्रेन के एसी कोच B2 के बाथरूम में आरोपी ने मासूम का गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए उसने उसे टॉयलेट के कूड़ेदान में डाल दिया और मौके से फरार हो गया. इसके बाद शनिवार तड़के करीब 1 बजे जब ट्रेन की सफाई हो रही थी, तब कर्मचारियों ने बच्चे का शव बरामद किया.
इस घटना के बाद रेलवे और स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया. तुरंत मामले की जांच के लिए तकनीकी टीम को लगाया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसकी लोकेशन और तकनीकी निगरानी का सहारा लिया.
इसके बाद जांच में पता चला कि आरोपी बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में मौजूद था. वहां से उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया गया और सूरत तक पीछा करते हुए पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाकर उसे दबोच लिया.
हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश की संभावना जताई जा रही
इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह बेहद गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है. आराेपी से शुरुआती पूछताछ में हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश या फिर आरोपी की मानसिक अस्थिरता की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि वारदात के पीछे की असली वजह और पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सके.
इस दिल दहला देने वाली घटना ने गुजरात और मुंबई दोनों जगहों पर सनसनी फैला दी है. लोगों में आक्रोश है और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग उठ रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Source: IOCL





















