Maharashtra Politics: मुंबई में बीजेपी ने महा विकास अघाड़ी का विरोध, कहा- आंबेडकर और हिंदू देवताओं के अपमान के लिए माफी मांगें
Maharashtra Politics: मुंबई में BJP ने विरोध प्रदर्शन किया. उसने मुंबई के छह लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार को विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान बीजेपी ने एमवीए के नेता से माफी मांगने की मांग की.

Mumbai News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुंबई के सभी छह लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार को विरोध प्रदर्शन आयोजित किया. इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू देवताओं के 'अपमान' और बीआर आंबेडकर के जन्मस्थान के बारे में विवाद खड़ा करने के कथित प्रयास के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेताओं से मांफी की मांग की. आज ही विपक्षी महा विकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) ने मुंबई में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नीत सरकार के खिलाफ मार्च निकालकर छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) और अन्य का "अपमान" करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) को हटाने की मांग की.
बीजेपी ने लगाया यह आरोप
बीजेपी ने आरोप लगाया कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उपनेता सुषमा अंधारे ने हिंदू देवताओं और संतों का अपमान किया था. पार्टी ने शिवसेना सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) के यह कहने के लिए भी उन पर निशाना साधा कि बी. आर. आंबेडकर महाराष्ट्र में पैदा हुए थे. आंबेडकर मध्य प्रदेश के महू में पैदा हुए थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अंधारे और राउत द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए एमवीए नेताओं से माफी मांगने को कहा.
एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की गई पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की टिप्पणी का भी विरोध किया. विले पार्ले से बीजेपी के विधायक पराग अलावानी ने कहा, "भारत और उसके नेताओं के बारे में टिप्पणी करने की पाकिस्तान की हैसियत नहीं है." उन्होंने अंधारे पर निशाना साधते हुए कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग संतों और देवताओं के खिलाफ बात करने को फैशन समझते हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















