मुंबई एयरपोर्ट पर 56 करोड़ का हाइड्रोपोनिक वीड जब्त, दादर में 10 करोड़ की पकड़ी गई एमडी ड्रग्स
Mumbai Drugs Smuggling: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम ने फ्लाइट से उतरे पांच यात्रियों को पकड़ लिया. इसके अलावा, क्राइम ब्रांच ने भी 10 करोड़ का एमडी ड्रग्स जब्त किया.

Mumbai Drugs Smuggling Case: मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने करोड़ों रुपये की ड्रग्स तस्करी को नाकाम कर दिया. मामले में कस्टम विभाग की टीम ने पांच यात्रियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक पांच यात्री बैंकॉक की फ्लाइट से उतरे थे. संदेह के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से आए यात्रियों को रोका. प्रोफाइलिंग के आधार पर यात्रियों की जांच की गई.
जांच के दौरान 56.26 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद किया गया. मादक पदार्थ को ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा गया था. अधिकारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में मारिजुआना की कीमत 56.26 करोड़ आंकी गई है. नशे का सामान मिलने के बाद अधिकारियों ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया. बैंकाक की फ्लाइट से आए यात्रियों पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
करोड़ों रुपये की ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि कस्टम विभाग जांच कर रहा कि आखिर आरोपियों ने किससे ड्रग्स खरीदा था और भारत मे किसे डिलीवर करने जा रहे थे. कस्टम का मानना है कि आरोपी बड़ी गैंग के सदस्य हैं. जांच की जा रही है कि मादक पदार्थ की डिलीवरी सिर्फ मुम्बई में होनी थी या और बड़े शहरों में होनी थी.
गेस्ट हाउस में क्राइम ब्रांच यूनिट का छापा
इसके अलावा, मुम्बई क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने दादर इलाके से 10 करोड़ रुपये का एमडी ड्रग्स पकड़ा है. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने गेस्ट हाउस में छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ा. जांच के दौरान 5 किलो 40 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि एमडी ड्रग्स की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ 8 लाख रुपये है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जहांगीर शेख और सेनुअल शेख है. माटुंगा पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-Mumbai: पानी की बोतल में ड्रग्स की सप्लाई, दो छात्रों के पास से लाखों का मादक पदार्थ जब्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























