समर कैंप में स्विमिंग करते समय पूल में डूबा 11 साल का बच्चा, ठेकेदार समेत 6 पर केस दर्ज
Mumbai News: मुंबई में एक स्विमिंग पूल में 11 वर्षीय ग्रंथ मुथा की डूबने से मौत हो गई. 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें ठेकेदार भी शामिल है. ग्रंथ पूल में संघर्ष कर रहा था तो किसी ने नहीं देखा.

Mumbai News: समर कैम्प में स्विमिंग सीखने गए 11 साल के बच्चे की पूल में डूबने से मौत हो गई है. यह घटना रविवार (21 अप्रैल) सुबह लगभग 10:30 बजे की है. मृतक छात्र का नाम ग्रंथ मुथा है.
जिस स्विमिंग पूल में हादसा हुआ, वह मीरा भाईंदर महानगरपालिका का है. इस मामले में 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में नवघर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ट्रस्ट पर फर्जीवाड़े का मामला दर्ज
नारायण सुभाष नायक, हिंगोला सीमांचल नायक, प्रथमेश मोहन कदम, अर्जुन लक्ष्मण कदम, साहस चैरिटेबल ट्रस्ट के ठेकेदार और प्रबंधन वर्ग अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ग्रन्थ मुथा ने अपने दोस्त के साथ एक स्विमिंग पूल में तैराकी सीखने के लिए 15 दिन के समर कैंप में एडमिशन लिया था. उनकी सात दिन की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी थी. हालांकि, ग्रंथ दोपहर के बैच में स्विमिंग के लिए गया और डूब गया.
इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि जब वह डूब रहा था, तब पूल में मौजूद किसी भी कोच या प्रबंधन को इस बात का पता नहीं चला. जब ग्रन्थ का शव पानी से बाहर आया तो उसे तुंगा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक बच्चे के पिता ने लगाया आरोप
इस घटना के बाद ग्रंथ के पिता ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और कैंप आयोजकों की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान चली गई. इस शिकायत के आधार पर नवघर पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस दुर्घटना ने नगर निगम द्वारा प्रायोजित तैराकी केंद्र में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए है.
यह भी पढ़ें: मुस्लिमों का जिक्र कर उद्धव और राज ठाकरे पर संजय निरुपम का बड़ा बयान, 'अगर दोनों भाई एक...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























