महाराष्ट्र: पीएम मोदी का मंदिर बनवाने वाले मयूर मुंडे ने छोड़ी BJP, किस बात से है नाराजगी?
Maharashtra Politics: पीएम नरेंद्र मोदी के एक फैन ने बीजेपी छोड़ दी. ये कोई ऐसा-वैसा फैन नहीं है बल्कि इन्होंने बकायदा पीएम मोदी के लिए पुणे में एक मंदिर बनवाया था.

वफादारों का किया जा रहा अपमान - मुंडे
मुंडे ने आरोप लगाया कि विधायक अपने समर्थकों के आधार को मजबूत करने के लिए अपने चहेतों को संगठन में पद दे रहे हैं. दूसरे दलों से आने वालों को पार्टी के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जा रहा है. मुंडे का कहना है कि पुराने और वफादार कार्यकर्ताओं का अपमान किया जा रहा है. उन्हें पार्टी की बैठकों में नहीं बुलाया जाता. उनकी राय को नजरअंदाज किया जाता है और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाता है.
पीएम मोदी का कट्टर समर्थक - मयूर मुंडे
मयूर मुंडे ने कहा, "मैं पीएम मोदी का कट्टर समर्थक हूं और उनके लिए काम किया है, लेकिन पार्टी में हमारे जैसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए मैं पार्टी छोड़ रहा हूं." मयूर मुंडे ने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय, राज्य और शहर बीजेपी प्रमुखों को अपने इस्तीफे की एक प्रति भेजी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























