'औरंगजेब की कब्र के ऊपर शौचालय बनवा दो', गीतकार मनोज मुंतशिर की सरकार से अपील
Aurangzeb Tomb: औरंगज़ेब की कब्र हटाने की मांग पर गीतकार मनोज मुंतशिर का कहना है कि कब्र नहीं हटनी चाहिए, बल्कि उस पर शौचालय बनाना चाहिए.

Manoj Muntashir on Aurangzeb Row: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में बनी मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासय तेज है. विवाद के बीच लगातार यह मांग उठ रही है कि औरंगजेब की कब्र को हटा दिया जाना चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मांग का समर्थन किया है.
अब इस मामले पर गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने वीडियो जारी कर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि औरंगजेब की कब्र के ऊपर शौचालय बना देना चाहिए.
'औरंगजेब की कब्र कभी नहीं हटनी चाहिए'- मनोज मुंतशिर
दरअसल, वीडियो में मनोज मुंतशिर कहते दिख रहे हैं, "आज पूरे देश में एक आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी महाराज नगर में बनी औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए. मैं इस मांग के खिलाफ हूं. मेरा यह मानना है कि औरंगजेब की कब्र कभी नहीं हटनी चाहिए.
इसकी वजह बताते हुए मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा, "जब हम हिन्दू श्रीराम जन्मभूमि की लड़ाई कोर्ट में लड़ रहे थे, तो शांतिप्रिय समाज के कुछ लोग हमें ज्ञान देते थे कि भगवान तो कण-कण में है तो फिर श्रीराम मंदिर बनवाने की जरूरत क्या है? इस जमीन पर अस्पताल, स्कूल या अनाथालय बनवा देना चाहिए. मैं भी सरकार से विनती करता हूं कि औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत क्या है, उसके ऊपर शौचालय बनवा दो."
मनोज शुक्ला ने कहा, "हिन्दू के हत्यारे उस बादशाह की हड्डियां गलाने के लिए यूरिया और नमक हम सनातनी दान कर ही सकते हैं."
'हमारे बाप का हिन्दुस्तान था और है'- मनोज मुंतशिर
वहीं, उनके इस वीडियो के विरोध में कमेंट करने वालों पर मनोज शुक्ला ने पहले ही तंज कसते हुए कहा, "जो सेकुलर यह कमेंट करने वाले हैं कि यह किसी के बार का हिन्दुस्तान थोड़े ही है, उन्हें बड़ी विनम्रता से बता दूं कि नसों में सूर्यवंशी स्वाभिमान था और है. सनातन से भगवा आसमान था और है. शिवाजी और राणा को पिता कहते हैं हम अपना, हमारे बाप का हिन्दुस्तान था और है."
Source: IOCL





















