Mahayuti Seat Sharing: महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर लड़ेगी BJP? सामने आई ये बड़ी खबर
Mahayuti Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई है. इसपर अंतिम मुहर बीजेपी केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड (CEC) की बैठक में लगेगी.
Mahayuti Seat Sharing: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले महायुति में सीटों पर मंथन जारी है. इस बीच सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि महाराष्ट्र में बीजेपी के 150 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है. महाराष्ट्र बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर लगभग सहमति बन गई है. अब बीजेपी केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड (CEC) की बैठक में इसपर चर्चा होगी और इसपर अंतिम मुहर लगेगी.
महाराष्ट्र बीजेपी नेताओं की आज (सोमवार, 14 अक्टूबर) दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा होगी. इसके लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले दिल्ली के रवाना हो चुके हैं. सीएम शिंदे भी देर शाम दिल्ली जा सकते हैं.
शिवसेना और एनसीपी की क्या है मांग?
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. बीजेपी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस गठबंधन में सबसे अधिक सीटों पर बीजेपी लड़ेगी.
शिवसेना महायुति में 100 से अधिक और एनसीपी 60 से अधिक सीटों की मांग कर रही है. माना जा रहा है कि शिवसेना को 90 से 95 और एनसीपी को 40 से 45 सीटें मिल सकती है.
पिछले चुनाव में क्या रहा था हाल?
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 162 सीटों पर लड़ी थी और उसे 105 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं तब एकजुट रही शिवसेना ने 124 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 56 सीटें मिली थी. इस बार समीकरण बदले हुए हैं.
वहीं एकजुट रही एनसीपी ने 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसने 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाद में एनसीपी में बगावत हो गई और अजित पवार के साथ ज्यादातर विधायक महायुति में चले गए. 2019 के चुनाव में एनसीपी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी.