Maharashtra: नीलम गोरहे के समर्थन में शिवसेना नेता योगेश कदम, बोले- 'अलग-अलग रेट कार्ड होता है'
Maharashtra Politics: शिवसेना नेता योगेश कदम ने कहा, 'विधायक, सांसद और नगर सेवक के लिए अलग-अलग रेट कार्ड होता है. उद्धव ठाकरे का पिछले 15 साल पहले से ये पॉलिटिक्स का तरीका है.'

Maharashtra Mercedes Car Politics: महाराष्ट्र में कथित तौर से मर्सिडीज कार के बदले पद को लेकर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. एकनाथ शिंदे गुट की नेता और महाराष्ट्र विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने उद्धव ठाकरे पर मर्सिडीज कार के बदले पद देने का गंभीर आरोप लगाया है. अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता योगेश कदम ने नीलम गोरहे के बयान का समर्थन किया
उन्होंने उद्धव गुट पर हमला बोलते हुए कहा, "विधायक, सांसद और नगर सेवक के लिए अलग-अलग रेट कार्ड होता है. शिवसेना के बड़े वरिष्ठ नेता रामदास कदम, प्रताप सरनाइक, तनाजी सावंत से पूछना चाहिए कि किस-किस प्रकार के गिफ्ट मांगे गए हैं. कौन गिफ्ट देता है? कैसे टिकट मिलता है? विधानसभा का टिकट चाहिए तो उसके लिए अलग रेट कार्ड होता है."
हर पद के लिए अलग रेट कार्ड- योगेश कदम
योगेश कदम ने कहा, "वहीं लोकसभा का टिकट चाहिए तो उसके लिए अलग रेट कार्ड होता है. मुंबई में महानगर पालिका के टिकट के लिए अलग रेट कार्ड होता है. उद्धव ठाकरे का पिछले 15 साल पहले से ये पॉलिटिक्स का तरीका है. इसी से परेशान होकर कई लोगों ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ा है. आज एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में टिकट देते हुए एक ही चीज देखी जाती है कि क्या वो विनिंग कैंडिडेट हैं कि नहीं? क्या शिवसैनिक है कि नहीं?"
नीलम गोरहे ने क्या कहा था?
दिल्ली में चल रहे 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के समारोह में बोलते हुए नीलम गोरहे ने कहा, "कार्यकर्ताओं को कम नहीं समझना चाहिए. शिवसेना (यूबीटी) के हर कार्यक्रम में ठाणे से लोगों को लाया जाता था. उद्धव ठाकरे की पार्टी में दो मर्सिडीज देने पर पद मिलता था."
संजय राउत ने नीलम गोरहे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "दिल्ली में साहित्य सम्मेलन था उसमें जिन मुद्दों पर बात करनी चाहिए थी उसकी बजाय महाराष्ट्र के नेताओं के ऊपर कीचड़ फेंकने वाली बातें की गई. आपको बालासाहब ठाकरे ने विधायक बनाया."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















