महाराष्ट्र मानसून सत्र: विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायक नाना पटोले पूरे दिन के लिए सस्पेंड
Maharashtra Monsoon Session 2025: मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कांग्रेस विधायक नाना पटोले को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया.

Maharashtra Monsoon Session 2025: महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान मंगलवार (1 जुलाई) को जमकर हंगामा हुआ. इस वजह से असेंबली को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं इस दौरान विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कांग्रेस विधायक नाना पटोले को आज दिनभर के लिए विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया.
नाना पटोले ने शक्तिपीठ हाईवे योजना और किसानों के मुद्दे पर आवाज़ उठाते हुए स्पीकर के पास रखे राजदंड को हांथ लगाया इसलिए उन्हें सस्पेंड किया गया. वहीं विपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया. विपक्ष ने कहा कि जब तक सरकार बबनराव लोणीकर के बयान के लिए माफी नहीं मांगती, वे सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On Congress MLA Nana Patole's suspension from the Legislative Assembly for a day, Maharashtra Assembly CLP and Congress leader Vijay Wadettiwar says, "he has not done anything wrong. If we want to discuss the issues of farmers in the Assembly, then… pic.twitter.com/Gb2LYyVDZQ
— ANI (@ANI) July 1, 2025
नाना पटोले की क्या गलती थी- वडेट्टीवार
वहीं कांग्रेस विधायक नाना पटोले को एक दिन के लिए विधानसभा से निलंबित किए जाने पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "नाना पटोले ने क्या गलती की? उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया. अगर हमें विधानसभा में किसानों के मुद्दे को लेकर बोलने का मौका नहीं दिया जाता है और हम इसके लिए आग्रही भूमिका रखते हैं, तो क्या हमें निलंबित किया जाना चाहिए?"
उन्होंने कहा कि हमने किसानों के मुद्दे उठाए हैं और सरकार से किसानों से माफी मांगने को कहा है, लेकिन सरकार ने इस मामले में नाना पटोले को निलंबित कर दिया. इसलिए, हम इसका बहिष्कार कर रहे हैं.
'की थी किसानों से माफी मांगने की मांग'
वडेट्टीवार ने कहा कि हमारी मांग यही थी कि बीजेपी के विधायक ने जो किसानों का अपमान किया उन्हें अपशब्द कहे, वो किसानों से माफी मांगें. हमने सरकार से यही मांग रखी थी, लेकिन सरकार ने उल्टा नाना पटोले को सस्पेंड कर दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























