महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले BJP का बड़ा प्लान, पूर्व सांसदों और विधायकों को दी ये जिम्मेदारी
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने कहा कि प्रत्येक पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ने एक-एक मंडल को गोद लेकर संगठन की मजबूती का संकल्प लिया. बीजेपी इन दिनों निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी है.

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के लिए बीजेपी तैयारी में जुटी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने गुरुवार (31 जुलाई) को पूर्व सांसद और विधायक से पार्टी की संगठनात्मक संरचना में एक-एक मंडल को गोद लेने का आह्वान किया.
प्रदेश कार्यालय में आगामी चुनावों की रणनीति तय करने के लिए आयोजित पूर्व सांसदों और विधायकों की बैठक में चव्हाण ने कहा कि स्थानीय चुनावों के लिए बीजेपी तैयार है.
संगठन की मजबूती का संकल्प- रविंद्र चव्हाण
उन्होंने कहा, ''आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों को देखते हुए संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रत्येक पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ने एक-एक मंडल को गोद लेकर संगठन की मजबूती का संकल्प लिया. जिला-स्तरीय संगठन की स्थिति, बूथ स्तर पर मोर्चाबंदी, जनसंपर्क अभियान और मोदी एवं महायुती सरकार की योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार पर गहन चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने और जनता तक सीधे पहुंचने का संकल्प इस बैठक में लिया गया.''
इस बैठक में वरिष्ठ नेता रावसाहेब पाटील-दानवे, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष विधायक चित्रा वाघ, प्रदेश महासचिव विधायक विक्रांत पाटील, संजय केनेकर, माधवी नाईक, मुख्यालय प्रभारी रविंद्र अनासपुरे, मराठवाड़ा विभागीय संगठन मंत्री संजय कोडगे आदि उपस्थित थे.
माजी खासदार-आमदारांचा ठोस निर्धार, स्थानिक निवडणुकांसाठी भाजपा तयार!
— Ravindra Chavan (@RaviDadaChavan) July 31, 2025
भाजपा परिवारातील माजी खासदार आणि आमदारांची महत्त्वपूर्ण बैठक आज मुंबईतील भाजपा प्रदेश कार्यालयात संपन्न झाली. आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकांच्या पार्श्वभूमीवर संघटनात्मक बांधणीसाठी प्रत्येक माजी… pic.twitter.com/at9C1b8CwJ
महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में निकाय चुनाव हो सकते हैं. बीजेपी महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर अकेले भी निकाय चुनाव लड़ सकती है. हालांकि ये फ्रेंडली फाइट होगा. 28 जुलाई को ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय चुनाव महायुती में मिलकर लड़ने हैं, लेकिन बीजेपी का दबदबा दिखाना है.
फडणवीस ने कहा कि बीजेपी के कई जिलों में छोटे-मोटे झगड़े हैं, ये झगड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हैं. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन चुनावों के समय सभी को एकजुट रहना चाहिए, बैठकर बातचीत करनी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















