महाराष्ट्र लाडकी बहिन योजना: फरवरी महीने की किस्त कब आएगी? बड़ा अपडेट, इन महिलाओं को लगेगा झटका
Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना को लेकर बड़ा अपडेट है. फरवरी महीने की किस्त जल्द मिल सकती है. हालांकि कुछ महिलाओं का नाम लाभार्थियों की लिस्ट से हटा दिया गया है.

Ladki Bahin Yojana February Installment Date: महाराष्ट्र की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है. लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को आज से फरवरी की किस्त मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए वित्त विभाग ने 3490 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. हालांकि करीब चार लाख महिलाओं को झटका भी लग सकता है. एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, इसबार जनवरी की तुलना में फरवरी में लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आने वाली है.
लाडकी बहिन योजना के तहत दिसंबर के अंत तक महिला लाभार्थियों की संख्या 2 करोड़ 46 लाख थी. इसमें से करीब 5 लाख महिलाओं को अयोग्य घोषित किया गया. इसके बाद जनवरी के अंत में लाभार्थी महिलाओं की संख्या 2 करोड़ 41 लाख हो गई. अब फरवरी में ऐसी संभावना है कि करीब चार लाख महिलाओं को अयोग्य घोषित किया जा सकता है.
सरकार को फायदा
इससे राज्य सरकार को 945 करोड़ रुपये की बचत होगी. दरअसल, पांच लाख महिलाएं नमो शेतकारी योजना और लाडकी बहिन योजना का लाभ उठा रही हैं. इन महिलाओं को लाडकी बहन योजना से केवल 500 रुपये मिलेंगे, जबकि नमो शेतकरी योजना से उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे. कुछ महिलाओं ने स्वेच्छा से भी इस योजना से लाभ लेना छोड़ दिया है.
दरअसल, सरकार ने अपील की थी कि ‘‘जो लोग आयकर देते हैं, वे भी योजना का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस योजना से लाभ लेना छोड़ देना चाहिए.’’ साथ ही सरकार ने कहा था कि उन महिलाओं को योजना से बाहर किया जा रहा है, जिनकी उम्र अधिक हो चुकी है और वो वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ उठा रही हैं.
21-65 वर्ष की महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये
राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले महत्वाकांक्षी लाडकी बहिन योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिया जाता है. शर्तों के मुताबिक, 21-65 वर्ष की महिलाएं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, वो योजना का लाभ उठा सकती हैं. माना जाता है कि इस योजना की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को बंपर फायदा मिला.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















