Maharashtra IAS Transfer: महाराष्ट्र सरकार ने 12 IAS अधिकारियों का किया तबादला, मिलिंद म्हैसकर को मिली ये जिम्मेदारी
Maharashtra IAS Transfer News: महाराष्ट्र में आईएएस अधिकारी वेणुगोपाल रेड्डी को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग में एसीएस नियुक्त किया गया है. वहीं संतोष पाटिल को सतारा का नया कलेक्टर बनाया गया है.

Maharashtra IAS Transfer List: महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार (2 दिसंबर) को 12 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों (IAS) का तबादला कर दिया है. इसमें मिलिंद म्हैसकर भी शामिल हैं, जिन्हें वन और राजस्व विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. म्हैसकर स्वास्थ्य विभाग में एसीएस थे, लेकिन अब उनकी जगह निपुण विनायक को नियुक्त किया गया है.
नये तबादले के मुताबिक, वेणुगोपाल रेड्डी को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग में एसीएस नियुक्त किया गया है. वहीं, जितेंद्र डूडी की जगह संतोष पाटिल को सतारा का नया कलेक्टर बनाया गया है. जितेंद्र डूडी को सुहास दिवसे की जगह पुणे का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. सुहास दिवसे को पदोन्नत किया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
वहीं विकास चंद्र रस्तोगी को कृषि विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि आईए कुंदन को उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग में प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. जबकि, विनीता वैद सिंघल और हर्षदीप कांबले को क्रमशः पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन और सामाजिक न्याय विभागों में प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.
वहीं जयश्री भोज को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि एचएस सोनावणे को खेल और युवा कल्याण विभाग में आयुक्त बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: लाड़की बहिन योजना को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त, मंत्री अदिति तटकरे ने बताया किन महिलाओं के कटेंगे नाम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















