देवेंद्र फडणवीस सरकार का बड़ा कदम, छगन भुजबल समेत 7 नेताओं को दी ये जिम्मेदारी
Maharashtra News:: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने 2027 - 28 में होने वाले महाकुंभ के लिए राज्य के सात मंत्रियों की एक समिति का गठन किया है.

महाराष्ट्र के नाशिक में साल 2027 में होनेवाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए देवेंद्र फडणवीस सरकार ने मंत्री समिति गठित की है. महाराष्ट्र सरकार ने 2027 - 28 में होने वाले महाकुंभ के लिए राज्य सरकार के सात मंत्रियों की एक समिति का गठन किया है, बीजेपी नेता और मंत्री गिरीश महाजन को कुम्भ मेला मंत्री एवं समिति का प्रमुख बनाया गया है.
इसके अलावा अन्य 6 सदस्य मंत्रियों के नाम इस प्रकार हैं-
1. छगन भुजबल
2. दादा भूसे
3. उदय सामंत
4. जयकुमार रावल
5. एडवोकेट मणिकराव कोकाटे
6. शिवेंद्रसिंह भोसले
नाशिक में सिंहस्थ कुंभ को लेकर तैयारियां
प्रयागराज में महाकुंभ की समाप्ति के बाद से ही महाराष्ट्र के नाशिक में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. महाराष्ट्र से करीब 25 अधिकारी महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में 4-5 दिन रहे थे, वहां से लिए गए अनुभवों को वो नाशिक कुंभ में इस्तेमाल करेंगे. राज्य सरकार कुंभ की तैयारियों को काफी गंभीरता से ले रही है और इसके लिए बजट में किसी तरह की कमी न होने का दावा कर रही है.
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर किए जाएंगे खास इंतेजाम
नाशिक सिंहस्थ कुंभ में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस पवित्र मेले में लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस बार सिंहस्थ कुंभ में 12-14 करोड़ भक्तों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम कर भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा. वहीं एयरपोर्ट पर भी ज्यादा फ्लाइट के उतरने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा गाड़ियों की पार्किंग को लेकर बेहतर इंतजाम किए जाएंगे.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास फोकस
इसके साथ ही साफ सफाई, श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अस्थाई हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे. ऐसे में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और पेरामेडिकल स्टाफ की भी जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था पर भी काफी फोकस किया जाएगा. आगामी 2027 में श्रावण महीने में नाशिक का सिंहस्थ कुंभ आयोजित किया जाएगा. उसके 6 महीने बाद ही 2028 में वैशाख महीने में उज्जैन का सिंहस्थ भी शुरू हो जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























