Pune News: पुणे में सफाई करने सेप्टिक टैंक में घुसे थे 4 लोग, दम घुटने से गई जान
Pune news: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर के बाहरी इलाके में स्थित लोनी कलभोर में एक सेप्टिक टैंक (Septic Tank ) की सफाई के दौरान दम घुटने से बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई.
Pune news: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर के बाहरी इलाके में स्थित लोनी कलभोर (Loni Kalbhor) में एक सेप्टिक टैंक (Septic Tank ) की सफाई के दौरान दम घुटने से बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा लोनी कलभोर के कदम वाक वस्ती इलाके की एक रिहायशी इमारत में करीब साढ़े 11 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक घटना की खबर सामने आने के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची थी. लेकिन किसी की भी जान बचाई नहीं जा सकी.
Maharashtra | Four people died due to suffocation while cleaning a septic tank in a private residence in Loni Kalbhor village of Pune. Fire Brigade is present at the spot. Details awaited.
— ANI (@ANI) March 2, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए लाए गए चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जब पहले पीड़ित को टैंक से बाहर निकाला गया, तो वह बेहोश पाया गया था. उसे निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’ अधिकारी ने बताया कि अन्य तीन को इसके तत्काल बाद टैंक से बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: Anil Deshmukh की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने दी CBI को बयान भी दर्ज करने की अनुमति
Source: IOCL





















