Maharashtra News: फेस्टिवल स्पेशल गोरखपुर एलटीटी ट्रेन 10 घंटे लेट, छुट्टियां मनाकर लौटे लोगों को हुई भारी परेशानी
छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामने करना पड़ा. फेस्टिव स्पेशल ट्रेन गोरखपुर एलटीटी 10 घंटे लेट पहुंची. ट्रेन की वजह से यात्री बेहद परेशान हुए.

Thane News: फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 02106 गोरखपुर एलटीटी ट्रेन के 10 घंटे देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. त्योहार मना कर वापस मुंबई लौट रहे सैकड़ों यात्रियों ने कहा कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेन शनिवार आधी रात के करीब ठाणे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से लगभग 10 घंटे देरी से पहुंची. वहीं इस ट्रेन को ठाणे स्टेशन पर ही रोक दिया गया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना कर पड़ा.
ट्वीट कर यात्रियों ने की शिकायत
यात्रियों ने सुविधाओं की कमी की शिकायत की और यह भी दुख जताया कि ट्रेन बहुत देर से चल रही थी. वहीं कुछ लोगों ने रेलवे प्रशासन और रेल मंत्रालय को उनके दु:खद अनुभव के बारे में शिकायत करते हुए ट्वीट भी किया. वहीं कई बुजुर्ग लोगों सहित नाराज यात्रियों ने सवाल किया कि स्थानीय रेलवे अधिकारी अचानक ट्रेन रोकने का निर्णय कैसे ले सकते हैं. इससे वे सब बीच सफर में फंस गए. वहीं मुंबई में रहने वाले और भारी सामान ले जाने वाले कई लोगों को अपने घर तक पहुंचने के लिए मुश्किलों को सामना करना पड़ा.
10 घंटे लेट पहुंची ट्रेन
विद्याविहार निवासी ग्लेडिस डी मेलो ने कहा ट्रेन दोपहर 1.15 बजे पहुंचने वाली थी लेकिन ठाणे में रात 11.45 बजे पहुंची. मैं अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा था और हमें घर पहुंचने के लिए एक लोकल ट्रेन लेनी पड़ी. इस बीच मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन निर्धारित समय से पीछे चल रही थी जिसके कारण इसे गंतव्य स्टेशन से पहले समाप्त करना पड़ा. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए यार्ड में ले जाया गया कि इसकी आगे की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित न हो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















