'महायुति की जीत के बाद भी...', नांदेड़ उपचुनाव में जीते कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र वसंतराव चव्हाण का बड़ा बयान
Maharashtra News: नांदेड़ सीट पर हुए उपचुनाव में जीते कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला है और लोग इस बात से चिंतित हैं कि यह कैसे हुआ.

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीते कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने कहा कि 'मैं नांदेड़ की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे अपने नेता के रूप में चुना.' उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि केंद्र में राहुल गांधी का होना जरूरी है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर भी बयान दिया.
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, महाराष्ट्र में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला है. आप देख सकते हैं कि लोग इस बात से चिंतित हैं कि यह कैसे हुआ. महायुति की जीत के बाद भी लोगों में जो उत्साह होना चाहिए था, वह नहीं है. ईवीएम में कुछ गड़बड़ हो सकता है. हमारी पार्टी इस पर चर्चा करेगी और कार्रवाई करेगी.
#WATCH | Delhi | Nanded Congress MP Ravindra Vasantrao Chavan says, "Mahayuti has got a clear mandate in Maharashtra. You can see that people are worried about how this happened. The kind of excitement there should have been in people is missing even after Mahayuti's victory. It… pic.twitter.com/Zyw8oVoHPv
— ANI (@ANI) November 29, 2024
1457 वोटों से जीते रविन्द्र वसंतराव चव्हाण
नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र वसंतराव चव्हाण ने 1457 वोटों से जीत हासिल की है. बीजेपी के प्रत्याशी संतुकराव हंबर्डे एक समय तक 35000 वोटों की लीड लिए हुए थे, लेकिन आखिरी के कुछ राउंड ने पूरे चुनाव का पाला ही पलट गया. कांग्रेस को 586788 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी हंबर्डे को 585331 वोट प्राप्त हुए.
दरअसल यह सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन से खाली हो गई थी. लोकसभा चुनाव के दो महीनों के बाद ही कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण का निधन हो गया था. उपचुनाव में कांग्रेस ने यहां से उनके बेटे को मैदान में उतारा था. बीजेपी ने यहां से संतुकराव मारोतराव को अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























