Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट, 5 हजार के करीब मरीजों की हालत अब भी है गंभीर
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तो कम हुई हैं लेकिन नए मामले अब भी चिंता बढ़ा रहे हैं. वहीं राज्य में 5 हजार के करीब मरीज अस्पतालों में गंभीर स्थिति में बताए जा रहे हैं.

Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र राज्य में कोरोना की रफ्तार तो कम हुई है लेकिन अब भी नए मामले 15 हजार से ऊपर ही आ रहे हैं. महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में बुधवार को 113 ओमिक्रोन मामलों सहित 18,067 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए. इस अवधि के दौरान राज्य में 79 मरीजों की मौत भी हुई. इसी के साथ महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 1,42,784 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 77 लाख 53 हजार 548 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में मृत्युदर चिंताजनक नहीं
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की संख्या जनवरी में लगभग 24 गुना बढ़कर 10.4 लाख हो गई है, जो राज्य में दिसंबर में 43,759 थी हालांकि मृत्यु दर चिंताजनक नहीं है. मौतें मुख्य रूप से कमजोर वर्ग जैसे कि बुजुर्ग और कॉमरेडिडिटी वाले लोगों की हुई हैं. ये जानकारी राज्य के सर्विलांस ऑफिसर डॉ प्रदीप आवटे ने दी है.
राज्य में एक हफ्ते से औसकन 70 मौतें हो रही हैं
राज्य में पिछले एक सप्ताह से औसतन 70 मौतें हो रही है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ये संख्या एक या दो सप्ताह के लिए इसी रेंज में में रहने की संभावना है क्योंकि वर्तमान में 4,727 लोग गंभीर हैं. उनमें से 2,193 मरीज आईसीयू में हैं, 705 वेंटिलेटर पर और 1,388 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अन्य 2,500 मरीज आईसीयू के बाहर ऑक्सीजन पर हैं. आवटे ने बताया कि राज्यों के सभी हिस्सों से मौतों की खबरें आ रही हैं.
मुंबई महानगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं
वहीं मुंबई महानगर क्षेत्र का डाटा दिखाता है कि यहां सबसे अधिक 494 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद पुणे सर्कल में 279 मौतें और नासिक सर्कल में 116 मौतें हुईं. जबकि कोल्हापुर और लातूर सर्कल में 89 और 48 मौतें हुई हैं, अकोला और नागपुर सर्कल में 30 से कम मौतें हुई हैं. वहीं औरंगाबाद सर्कल में सबसे कम 10 मौतें हुई हैं,
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि तीसरी लहर कम गंभीर थी और कई लोगों का टेस्ट नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि, "यह संभव है कि कम परीक्षण के कारण कुछ हद तक मौतों को कम करके आंका गया हो,"
ये भी पढ़ें
Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में मुंबई सहित कई जगहों पर छाए बादल, ठंड को बढ़ाएगी बारिश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























