Maharashtra Lok Sabha Election 2024: '...राम का अस्तित्व नहीं है', MP के CM मोहन यादव का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में एमपी के सीएम मोहन यादव ने दावा किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा. कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति अपनाती है.

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाराष्ट्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश में बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना घटी थी तो अपराधी को दोष देते, कल्याण सिंह की सरकार गिराकर कांग्रेस ने पाप किया था. ये हाई कोर्ट में कहते हैं कि राम का अस्तित्व नहीं है और राम सेतु तोड़ने का भी ऑर्डर देते हैं. उसके बाद कहते हैं कि हम भी राम वाले हैं. जनता सब देख रही है. आपने कभी राम को स्वीकार नहीं किया.
मोहन यादव ने महाराष्ट्र में 20 मई को होने वाले 13 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के उन आरोपों का खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि बीजेपी सत्ता में आई तो संविधान बदल दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा.
कांग्रेस फूट डालो और राज करो की अपनाती है नीति- सीएम मोहन
एमपी के सीएम ने कहा कि संविधान में 100 से ज्यादा बार संशोधन किया जा चुका है. कांग्रेस यह नहीं भूल सकती कि उनके शासन के दौरान संविधान में सबसे ज्यादा बार संशोधन किया गया. कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति अपनाती है. वहीं बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार समाज के सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए विकास के लिए नीतियां लागू कर रही है.
इसके अलावा सीएम ने कांग्रेस पर बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में डालने का आरोप लगाया. जबकि, उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के इस आरोप को खारिज कर दिया कि केंद्र सरकार देशभर में विपक्षी नेताओं को जेलों में डाल रही है. सीएम ने सवाल किया, कांग्रेस के नेता राम मंदिर में पूजा करने अयोध्या क्यों नहीं जा रहे? वह इसलिए नहीं जा रहे क्योंकि उन्हें अपना वोट बैंक खोने का डर है. लोग उन्हें वोट नहीं देंगे क्योंकि कांग्रेस सत्ता की भूखी है.
Maharashtra: 'उन्हें सावरकर नहीं औरंगजेब...,' लोकसभा चुनाव के बीच CM एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























