लाडकी बहिन योजना के लिए कैसे होगा पैसों का इंतजाम? CM देवेंद्र फडणवीस ने लिया बड़ा फैसला
Ladki Bahini Yojana: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार अपने रोडमैप में नगर निगम चुनाव पर भी ध्यान रखने वाली है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र की महायुति की सरकार नए साल के लिए नए निर्णय लेने की तैयारी में है. इसी सिलसिले में सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सभी विभागों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में मंत्री और अधिकारी 100 दिनों की कार्ययोजना के बारे में जानकारी लेंगे. नई योजना बनाते समय में बजट को ध्यान में रखा जाएगा. सरल और आसान योजना बनाई जाएगी और उसे आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास पहले 100 दिनों का मुख्य लक्ष्य होगा.
100 दिनों के कार्यक्रम में सिर्फ बीजेपी के कोटे के मंत्री नहीं बल्कि अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मंत्रियों का भी समावेश होगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इसके जरिए सभी विभागों पर अपनी पकड़ मजबूत दिखाना चाहते हैं. आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं और यह चुनाव मार्च-अप्रैल में कराए जाने की संभावना है. इसलिए 100 दिनों के रोडमैप में नगर निगम को भी ध्यान में रखा जाएगा.
इन विभागों के काम पर फडणवीस की नजर
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस परिवहन, पोर्ट और नागरी विमान चालन, सांस्कृतिक कार्य, ग्राम विकास, अन्न और वस्त्र उद्योग विभाग का जायजा ले रहे हैं. खुद देवेंद्र फडणवीस इसके बारे मेंजानकारी ले रहे हैं और उसी अनुरूप प्लानिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रियों और अधिकारियों संग बैठके लगातार होंगी.
लाडकी बहिन योजना पर रहेगा विशेष ध्यान
महाराष्ट्र की तिजोरी खाली ना हो और लाडकी बहिन योजना पर कोई प्रभावित ना हो, इसलिए फडणवीस खुद आगे आकर वित्त की प्लानिंग कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अन्य विभागों के बजट में कटौती की जा सकती है या फिर लाडली बहना की तरफ उसे लाया जा सकता है. इसकी प्लानिंग में देवेंद्र फडणवीस की सरकार लगी हुई है. 5 दिसंबर को ही महायुति की सरकार का गठन हुआ है. इस जीत में लाडकी बहिन योजना की अहम भूमिका मानी जाती है.
ये भी पढ़ें- Beed News: सरपंच संतोष देशमुख के परिजनों से मिले रामदास अठावले, दिया ये भरोसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























