Exclusive: सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले, 'महाराष्ट्र में महायुति की जीत में हिंदुत्व का...'
Devendra Fadnavis News: देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (5 दिसंबर) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली. इसके बाद उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए.

Devendra Fadnavis Exclusive: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार किया है कि महायुति की जीत में हिंदुत्व की अहम भूमिका रही. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ''चुनाव में हिंदुत्व का असर रहा है. ये पोलराइजेनशन नहीं है, ये काउंटर पोलराइजेशन है. जिस प्रकार से महाविकास आघाड़ी (MVA) ने सज्जाद नोमानी (इस्लामिक स्कॉलर) के साथ एग्रिमेंट किया. मुस्लिम आरोपियों को छोड़ने समेत 17 मांगें थीं.''
फडणवीस ने कहा, ''लोकसभा चुनाव से लोगों ने सीख ली कि वोट नहीं करने का खामियाजा भुगतना पड़ता है. लोगों ने इस बार वोट किया. वोट प्रतिशत बढ़ गया. जब आप किसी को दबाते हो तो वो और ताकत से उभरता है. जिस प्रकार से महाराष्ट्र और देश के हिंदू समाज को दबाने की कोशिश की गई. कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा दबाया गया. उसका जवाब लोगों ने दिया.''
सीएम ने कहा, ''हम लोगों ने प्रो इनकंबेसी भी क्रिएट की थी. लोगों के मन में ये बात आई कि ये गति से काम करने वाली सरकार है. हिंदुत्व और विकास एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.''
'एक हैं तो सेफ हैं' नारे का जिक्र
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''कई वर्षों के बाद हमें जनता ने इतना बहुमत दिया. मैं विशेष रूप से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो एक हैं तो सेफ हैं नारा दिया था...इस नारे के कारण एक प्रकार से लोग इकट्ठा आए, मतदान किया. साथ ही ढाई सालों में जो हमने काम किया. लाडली बहना जैसी योजना हम लेकर आए, किसानों और युवाओं को लेकर हम योजना लेकर आए. इससे सकारात्मक स्थिति बनी.''
उन्होंने कहा कि किसी की पूजा पद्धति अलग हो सकती है. ये कोई अरब स्थान से आए हुए मुस्लिम तो नहीं है. जो आए थे वो चले गए. बीजेपी का हिंदुत्व एक जीवन शैली है. हिंदुत्व के बारे में संकीर्ण सोच नहीं रखनी चाहिए.
Maharashtra: शिवसेना नेता राजू वाघमारे बोले, 'एकनाथ शिंदे नाराज नहीं, महायुति में सब कुछ ठीक'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















