Maharashtra Budget 2025 Live: बजट पेश होने के बाद विपक्ष का विधानसभा से वॉकआउट, सीढ़ियों पर किया विरोध
Maharashtra Budget 2025 Announcement Live: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सराकर का पहला बजट सोमवार (10 मार्च) को पेश किया जा रहा है. बजट से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए बने रहें एबीपी लाइव के साथ.

Background
Maharashtra Budget 2025 Live: महाराष्ट्र की महायुति सरकार का पहला बजट सोमवार (10 मार्च) को पेश किया जाए रहा है. उपमुख्यमंत्री और वित्त एवं योजना मंत्री अजीत पवार राज्य का 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं. वित्त मंत्री के रूप में अजीत पवार का यह 11वां बजट है.
किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों और पूरे महाराष्ट्र की नजरें इस बजट पर टिकी हुई हैं. बजट प्रस्तुति के साथ ही अजीत पवार, शेषराव वानखेडे (13 बार बजट पेश करने वाले) के बाद दूसरे स्थान पर आ जाएंगे, जिन्होंने 11 बार राज्य का बजट पेश किया है. उनके बाद जयंत पाटिल (10 बार) और सुशीलकुमार शिंदे (9 बार) का स्थान आता है.
बजट पेश होने के बाद महाराष्ट्र के विभिन्न वर्गों की प्रतिक्रियाएं और बजट के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर चर्चा देखने को मिलेगी. लाडली बहन जैसी योजना का क्या होता है यह भी देखना होगा?
Maharashtra Budget 2025 Live: विपक्ष ने विधानसभा से किया वॉकआउट
वित्त मंत्री अजित पवार द्वारार बजट पेश किए जाने के बाद विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट किया. इसके बाद सदन की सीढ़ियों पर आंदोलन शुरू कर दिया.
Maharashtra Budget 2025 Live: बजट में लाडली बहनों के लिए क्या?
अजित पवार ने बताया है कि लाडकी बहिन योजना के तहत अब तक 23,232 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और 2 करोड़ 53 लाख महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. साल 2025-26 में 36,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने बजट के दौरान कहा था कि वे बहनों को अब 2100 रुपये देंगे. यह प्रश्न उठाया गया कि क्या आप आगामी बजट से 2100 का लक्ष्य प्रदान करेंगे? जिस पर सत्ता पक्ष ने सहमति जताई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















