Maharashtra Politics: उद्धव को सहीं शब्दों का चयन की नसीहत क्यों दे रही BJP, ठाकरे ने ऐसा क्या बोला, जिससे मचा बवाल
Chandrakant Patil on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोग राज्य में दूसरों की आलोचना करने के लिए बहुत निचले स्तर पर जा रहे हैं.

Chandrakant Patil Statement: बीजेपी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपने शब्दों का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए. ठाकरे ने दिन में राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा और ठाणे में शिवसेना (यूबीटी) की एक महिला कार्यकर्ता पर कथित हमले के बाद उन्हें 'बेकार' कहा था. पाटिल ने एक बयान में कहा, “उद्धव ठाकरे राज्य में सत्ता गंवाने के बाद निराश हैं. उन्हें शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए, नहीं तो राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.’’
दी ये चेतावनी
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'यदि आप हमारी आलोचना करते हैं, तो हम उसी तरीके से जवाब देंगे.' पाटिल ने आगे कहा, 'कुछ लोग राज्य में दूसरों की आलोचना करने के लिए बहुत निचले स्तर पर जा रहे हैं. ठाकरे एक संयमित नेता थे, लेकिन अब वह मजबूर हैं और संजय राउत की भाषा में बात कर रहे हैं.'
कौन हैं चंद्रकांत पाटिल?
चंद्रकांत पाटिल एक भारतीय राजनेता और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार में महाराष्ट्र राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं. पाटिल 2019 से 2022 तक बीजेपी के महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष थे. वह महाराष्ट्र की विधान सभा के सदस्य हैं और कोथरुड विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. पहले वह राजस्व और लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे और 12 नवंबर 2019 तक कोल्हापुर जिले, सांगली जिले और पुणे जिले के संरक्षक मंत्री के रूप में काम किया.
सावरकर के मुद्दे पर भी एकनाथ शिंदे और बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. कल सावरकर गौरव यात्रा में बीजेपी के कई मंत्री शामिल हुए. इस यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि राहुल गांधी के सावरकर पर दिए गए बयान के बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















