Watch: 'मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा...', चर्चा में पांच साल पहले देवेंद्र फडणवीस का दिया बयान
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग में महायुति गठबंधन लगातार आगे चल रहा है. इसी बीच देवेंद्र फणडवीस का पुराना बयान चर्चाओं में आ गया है.

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. राज्य की 288 सीटों मे से 217 पर महायुति आगे है. वहीं एमवीएम 58 सीटों पर आगे चल रही है. महायुति में शामिल बीजेपी अकेले 126 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री पद पर बीजेपी का दावा मजबूत हो रहा है और देवेंद्र फणडवीस क नाम आगे आ रहा है. इस बीच देवेंद्र फणडवीस का एक बयान वायरल होने लगा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा.'
मेरा पानी उतरता देख
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! #Maharashtra #MaharashtraAssembly pic.twitter.com/erM8LJeQKi— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2019
दरअसल, 2019 के चुनावों में मिली हार के बाद विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी नेता देवेंद्र फणडवीस ने कहा था कि मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा.
क्या देवेंद्र फडणवीस बनेगें मुख्यमंत्री?
महाराष्ट्र विधानसभा के दोपहर 12 बजे तक के आंकडों के अनुसार महायुति 220 सीटों पर आगे चल रही है. यानि एनडीए गठबंधन शानदार जीत की ओर आगे बढ़ रहा है. बीजेपी की अगर बात करें तो वो अकेले 127 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में स्पष्ट है कि बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इस चुनाव में देवेंद्र फडणवीस बीजेपी का एक करिश्माई चेहरा बनकर उभरे हैं. बीजेपी की बड़ी जीत में उनकी अहम भूमिका मानी जा रही है.
बीजेपी अभी 127 सीटों पर आगे चल रही है. अगर बीजेपी 120 से ज्यादा सीटें भी जीतती है तो यह एक रिकॉर्ड होगा. ऐसे में चर्चाएं तेज हो गई है कि बीजेपी अगर सबसे बड़ी पार्टी है तो मुख्यमंत्री भी उनका होना चाहिए. पिछली बार देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम के पद पर संतोष करना पड़ा था तब हालात अलग थे. शिवसेना के टूटने पर सियासी दांव तहत एकनाथ शिंदे को बराबर तवज्जो देना जरूरी था, लेकिन इस बार बीजेपी की ऐसी कोई मजबूरी नहीं है.
यह भी पढ़ें: Exclusive: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान, अगला सीएम कौन? बताया महायुति का प्लान

