रामदास अठावले का बड़ा बयान, 'MVA को CM चेहरा तय करने जरूरत नहीं क्योंकि...'
Maharashtra Election 2024: केंद्रीय मंत्री और RPI (ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा कि हम 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने महायुति की जीत का दावा किया है. उन्होंने सीट शेयरिंग के मसले पर कहा कि उनकी पार्टी को 5-6 सीटें मिलनी चाहिए. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही पता चल जाएगा कि RPI (A) को कितनी सीटें मिलेंगी.
MVA को सीएम चेहरा तय करने ज़रूरत नहीं-अठावले
रामदास अठावले ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में सीएम चेहरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''एमवीए को सीएम के लिए चेहरा तय करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं. सत्ता जब मिलेगी ही नहीं तो मुख्यमंत्री को लेकर उन्हें झगड़ा करने की आवश्यकता नहीं है."
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Mumbai: Union Minister Ramdas Athawale says, "We are trying to strengthen Mahayuti in the election that is going to be held on November 20. We want to bring Mahayuti into power, so the Republican Party Of India (A) has asked for more seats, 5-6… pic.twitter.com/UssjOF0lwH
— ANI (@ANI) October 21, 2024
महायुति से ही कोई सीएम होगा- रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ''हमारी महायुति में सीएम चेहरे को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है. जब हमें बहुमत मिलेगा तो हमसब मिलकर तय करेंगे. महायुति को 170 तक सीटें मिल सकती हैं. क्लियर मेजोरिटी मिलने के बाद हम मिलकर मुख्यमंत्री का चेहरा अनाउंस करेंगे. हमें उम्मीद है कि कोई भी बनेगा वो हमारा ही मुख्यमंत्री होगा.''
हमें 5-6 सीटें मिलनी चाहिए- अठावले
मुंबई में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ''हम 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में महायुति को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. हम महायुति को सत्ता में लाना चाहते हैं, इसलिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने और सीटें मांगी हैं. हमें 5-6 सीटें मिलनी चाहिए.''
अठावले ने आगे कहा, ''हमने इस बारे में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को पत्र लिखा है. जब महायुति की सरकार बनेगी तो हमारी पार्टी को एक मंत्री पद और एक एमएलसी मिलना चाहिए. जिला पंचायत और महानगरपालिका में सीट मिलनी चाहिए. कुछ और हमारी मांगें जिसे भी पूरा किया जाना चाहिए, इसके बारे में भी बातचीत हुई है.
उन्होंने कहा, ''मैंने दादा (अजित पवार) के साथ फोन पर बात की है, उन्होंने मुझे बताया कि अकेले मिलने से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम की मीटिंग होती है, उसमें आप आईए. इसमें आपकी सीटों को लेकर चर्चा हो सकती है. उसमें कोई न कोई रास्ता निकल सकता है. मैं अभी सीएम से बात कर रहा हूं और आने वाले 1-2 दिनों में हमें पता चल जाएगा कि आरपीआई (ए) को कौन सी और कितनी सीटें मिलेंगी.''
ये भी पढ़ें:
MVA से बाहर होगी उद्धव ठाकरे की पार्टी? महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी ने दिया ऐसा जवाब