Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 11 सीट पर उम्मीदवारों के नाम किए तय! देखें लिस्ट
Maharashtra Congress Candidates List: महाराष्ट्र में कांग्रेस 19 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 11 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए हैं.

Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में कांग्रेस गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) गुट के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगी. इस चुनाव में कांग्रेस राज्य की लगभग 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों ने बताया कि अलग-अलग सहयोगियों के साथ अब तक हुई बातचीत के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) के 23 सीट पर चुनाव लड़ने की संभावना है और एनसीपी का शरद पवार गुट छह सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट हैं, जो उत्तर प्रदेश (80 सीट) के बाद सबसे अधिक सीट हैं.
इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र में 11 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम कर लिए गए हैं.
अमरावती - बलवंत वानखेडे
नागपुर - विकास ठाकरे
सोलापूर - प्रणिती शिंदे
कोल्हापूर - शाहू छत्रपती
पुणे - रवींद्र धंगेकर
नंदुरबार - गोवाशा पाडवी
भंडारा गोंदिया - आखिरी निर्णय नहीं
गडचिरोली - नामदेव किरसान
अकोला - अभय पाटील
नांदेड - वसंतराव चव्हाण
लातूर - डॉ शिवाजी कलगे
सूत्रों के मुताबिक भंडारा गोंदिया से महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है पर अभी आखिरी निर्णय नहीं लिया गया है.
प्रकाश अंबेडकर ने की है समर्थन देने की पेशकश
बता दें कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के रुख से नाराज वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने मंगलवार को महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों को एकतरफा समर्थन देने की पेशकश की है. वीबीए अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखा है और यह घटनाक्रम इंडिया गठबंधन की रैली के दो दिन बाद सामने आया है. रैली 17 मार्च को यहां के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में आयोजित की गई थी. रैली में खरगे और सांसद राहुल गांधी के साथ अपनी संक्षिप्त बैठकों का जिक्र करते हुए अंबेडकर ने दावा किया कि "एमवीए किसी भी चर्चा या बैठक के लिए वीबीए को आमंत्रित किए बिना लगातार बैठकें कर रहा है."
ये भी पढ़ें- Maharashtra: अमित शाह का बड़ा दावा, 'महाराष्ट्र में 41 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, शिवसेना-NCP को BJP ने...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























