महाराष्ट्र सरकार के फैसले से लाडकी बहिनों को बड़ा झटका, अब नहीं मिलेंगे 1500 रुपये, भारी कटौती
Ladki Bahin Yojana Maharashtra: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना की लाभ लेने वाली करीब 10 से 15 लाख लाभार्थियों में कमी आ सकती है. सरकार ने हाल ही में योजना को लेकर स्क्रूटनी कराई है.

Ladki Bahin Yojana Maharashtra: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना को लेकर अहम खबर सामने आई है. इस योजना की शर्तों के अनुसार, दो योजनाओं का लाभ उठाना संभव नहीं है. इसलिए, राज्य में नमो शेतकारी योजना से लाभान्वित होने वाली महिलाओं को अब लाडकी बहिन योजना के लिए कम किस्त मिलेगी. इन महिलाओं को नमो शेतकरी योजना की राशि के बाद शेष राशि मिलेगी.
लाडकी बहनों को 10वीं किस्त के दौरान बड़ा झटका लगने वाला है . दरअसल, शिकायतों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लाभार्थियों की जांच शुरू की थी, जो अब पूरी हो चुकी है.
10 से 15 लाख लाभार्थियों में आएगी कमी
सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि सरकार ने ऐसे लाखों लाभार्थियों की पहचान की है, जिनकी मिलने वाली राशि घटाई जाएगी, क्योंकि ये महिलाएं पहले से किसी अन्य सरकारी योजना का भी लाभ ले रही हैं. स्क्रूटनी के बाद प्रदेश के सरकार ने संभावना जाहिर की है कि योजना की लाभ लेने वाली करीब 10 से 15 लाख लाभार्थियों में कमी आ सकती है.
नमो शेतकारी योजना की लाभार्थी आठ लाख महिलाओं को लाडली बहिन योजना की रियायती किश्त मिलेगी. इन महिलाओं को इस महीने से 1500 रुपये की जगह 500 रुपये मिलेंगे.
लाडली बहिन योजना की शर्तों के अनुसार, जो महिलाएं एक सरकारी योजना का लाभ ले रही हैं, वे किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं. नमो शेतकारी योजना के तहत महिलाओं को प्रति वर्ष 6,000 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, केंद्र सरकार रुपये प्रदान करती है.
क्यों मिलेंगे 500 रुपये?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रुपये मिलते हैं, इसका मतलब यह है कि इन महिलाओं को सरकारी योजना से प्रति वर्ष बारह हजार रुपये मिल रहे हैं. इसके कारण इन महिलाओं को अब लाडकी बहिन योजना के तहत मिलने वाले शेष छह हजार रुपये ही प्रति वर्ष मिलेंगे. इसका मतलब यह है कि नमो शेतकरी योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को 500 रुपये मिलेंगे.
सरकार ने ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत ऐसे लगभग 8 लाख लाभार्थियों की राशि में कटौती कर रही है, जो NSMN (नमो शेतकरी महासम्मान निधि) का भी लाभ ले रही थीं. इन महिलाओं को अब 1500 रुपये की बजाय सिर्फ 500 रुपये प्रति माह मिलेंगे, क्योंकि वे पहले से NSMN योजना के तहत हर महीने ₹1000 प्राप्त कर रही हैं .
2.63 करोड़ आवेदन आए थे, इस योजना की शुरुआत के बाद सरकार को कुल 2.63 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए थे. स्क्रूटनी के बाद फरवरी तक यह संख्या घटकर 2.52 करोड़ हो गई, जबकि फरवरी और मार्च में कुल 2.46 करोड़ लाभार्थियों को राशि ट्रांसफर की गई .
क्या है इस योजना को लेकर नियम ?
- लाभार्थी की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- वह महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए
- पारिवारिक आय ₹2.5 लाख प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- यदि घर में कार है या कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है तो वे पात्र नहीं होंगे
- यदि कोई अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रहा है तो वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है
लाडली बहिन योजना की अप्रैल की किस्त अक्षय तृतीया के शुभ दिन यानी 30 अप्रैल को मिलेगी. उस समय नमो शेतकारी योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को 1500 रुपये की जगह 500 रुपये मिलेंगे. अब तक लाडली बहिन योजना की 9 किस्तें महिलाओं के खातों में जमा हो चुकी हैं.
Source: IOCL






















