एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी मामले में कुणाल कामरा की और बढ़ी मुश्किलें! किस-किस ने दर्ज कराई FIR?
Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के मामले में अब तक चार FIR दर्ज हुई है, जो जांच के लिए खार पुलिस को ट्रांसफर की गई.

Comedian Kunal Kamra News: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ अब तक कुल चार एफआईआर दर्ज हो चुकी है. यह सभी एफआईआर जांच के लिए मुंबई की खार पुलिस को ट्रांसफर की गई है. पहली एफआईआर अंधेरी की एमआयडीसी पुलिस स्टेशन में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने दर्ज कराई है.
वहीं दूसरी एफआईआर नाशिक के मनमाड में रहने वाले मयूर बोरसे की शिकायत के आधार पर दर्ज हुई. तीसरी एफआईआर बुलढाणा के रहने वाले संजय भुजबल की शिकायत पर दर्ज की गई, जबकि चौथी एफआईआर नाशिक शहर के होटल व्यवसायी सुनील जाधव की शिकायत पर दर्ज की गई. यह सभी एफआईआर BNS की धारा 353 (1)(B), 353(2), 356(2) के तहत दर्ज की गई है.
शिकायतकर्ताओं का दावा है कि कामरा ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक व्यंग किया, जिसकी वजह से दो राजकीय पक्षों में द्वेष भावना उत्पन्न हुई है. कुणाल कामरा के खिलाफ कुल चार FIR और दो नॉन कॉग्निजेबल ऑफेंस दर्ज हुआ है. एक नॉन कॉग्निजेबल ऑफेंस ठाणे शहर के डोम्बिवली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई और दूसरी ठाणे शहर के वागले स्टेट पुलिस स्टेशन में युवा सेना के सदस्य रूपेश मिश्रा की शिकायत पर दर्ज हुई है.
कुणाल कामरा को मिली अग्रिम जमानत
बता दें शुक्रवार को कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की. अग्रिम जमानत के लिए दी गई याचिका में कामरा ने दलील दी कि वह तमिलनाडु के वल्लुपुरम जिले से हैं. उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर है. इसके बाद इस मामले में न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने शर्तों के साथ 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत का आदेश दिया है.
क्या है मामला?
दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. कुणाल कामरा ने गाने के अंदाज में कहा था, ''ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय....एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए...'' उनके इस तंज को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट किया. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया.
ऐसे में कामरा के इस बयान से एकनाथ शिंदे गुट नाराज हो गया और उनके ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया. इसके अलावा कुणाल ने जिस होटल में शिंदे पर तंज किया वहां जमकर तोड़फोड़ की गई और अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.
Source: IOCL























