Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, 'पाकिस्तान में हिम्मत...'
India-Pakistan News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अगर पाकिस्तान ज्यादा चालाकी करने की कोशिश करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. हमारे सैनिकों ने किसी भी नागरिक पर हमला नहीं किया.

India Strikes In Pakistan: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये नया भारत है. ये घर में घुसके मरने वाला भारत है. पाकिस्तान को हद में रहना चाहिए. पाकिस्तान की हरकतें उसे भारी पड़ने वाली हैं. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें सबक सिखाया है.
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "पाकिस्तान में भारत पर हमला करने की हिम्मत नहीं है. भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे सबक सिखाया है. अगर इस समय वह भारत के खिलाफ कुछ भी करता है, तो हमारे सशस्त्र बल पाकिस्तान को मिटा देंगे और पाकिस्तान नक्शे पर दिखाई नहीं देगा. यह तो बस ट्रेलर है.
हमारे सैनिकों ने किसी भी नागरिक पर हमला नहीं किया- एकनाथ शिंदे
शिवसेना प्रमुख ने कहा, "अगर पाकिस्तान ज्यादा चालाकी करने की कोशिश करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. हमारे सशस्त्र सैनिकों ने किसी भी नागरिक पर हमला नहीं किया है. उन्होंने केवल इन आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया है और उन्हें सबक सिखाया है."
इससे पहले भी एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक संचालित करने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी तत्वों को करारा जवाब देने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों की सराहना की थी. पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल है.
शिंदे ने पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले करने के लिए सशस्त्र बलों, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















