'आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर पाकिस्तान का...', भारत-पाक मैच से पहले नितेश राणे का हमला
Nitesh Rane News: इंडिया पाकिस्तान मैच को लेकर नितेश राणे ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर मैच देखेंगे.

एशिया कप में रविवार (14 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले महाराष्ट्र में सियासत भी जमकर हो रही है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने उद्धव ठाकरे को उद्धव खान कहकर संबोधित किया.
दरअसल, मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे वर्ली कोलीवाड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे मंत्री थे और पिता मुख्यमंत्री, फिर भी वह कोलीवाड़ा के हालात नहीं बदले. उन्होंने कहा कि अभी वह राजनीतिक वेंटिलेटर पर हैं, हम 2029 में दिखा देंगे.
VIDEO | Maharashtra minister Nitesh Rane says, "Aaditya Thackeray will watch India-Pakistan match secretly, wearing a burqa..."
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#Maharashtra pic.twitter.com/dUNXdQYS0A
'बुर्का पहनकर मैच देखेंगे आदित्य ठाकरे'
नितेश राणे ने कहा, "आदित्य ठाकरे खुद कल बुर्के में छिपकर मैच देखेंगे और उन्हें उनकी आवाज भी मदद करेगी. आदित्य ठाकरे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएंगे." उन्होंने ये भी कहा, "संजय राउत मरीन ड्राइव पर टिकट ब्लैक करते हुए पाए जाएंगे."
'सरकार 5 साल चलती तो मुस्लिम होता CM'
इसके अलावा उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा भारत-पाकिस्तान मैच पर की गई आलोचना का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, "मैं उद्धव खान से पूछना चाहता हूं कि विजय जुलूस में पाकिस्तान के नारे क्यों, हरा गुलाब क्यों? क्या तब पाकिस्तान को गुस्सा नहीं आया? जुलूस में सर तन से जुदा जैसे नारे लगे. अगर उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में महाविकास अघाड़ी सरकार 5 साल चलती तो अगला मुख्यमंत्री कोई मुसलमान होता."
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी निशाना साधा
नितेश राणे ने आगे कहा, "उद्धव ठाकरे को मेयर पद देने का मतलब है कि अगला मेयर अब्दुल या शेख होगा. जब हिंदू समुदाय का सफाया हो रहा था, तब उन्हें लंदन से लौटने की याद क्यों नहीं आई? प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों के अड्डे नष्ट कर दिए हैं, वे अपने पिता का नाम लेने के भी लायक नहीं हैं."
Source: IOCL

























