आदित्य ठाकरे का मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र- 'क्या BCCI को जवानों के बलिदान की परवाह नहीं?'
Maharashtra News: आदित्य ठाकरे ने मंत्री मांडविया को पत्र लिखा. उन्होंने BCCI पर एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने और जवानों के बलिदान की अनदेखी पर सवाल उठाए.

पाकिस्तान से हो रहे आतंकवादी हमलों के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए भारतीय टीम भेजे जाने पर देशभर से तीव्र प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
इसी संदर्भ में, मंत्री मनसुख मांडविया को महाराष्ट्र के विधायक आदित्य ठाकरे ने पत्र लिखा है. इस पत्र में आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर BCCI की भूमिका और राष्ट्रीय हितों पर सवाल खड़े किए गए हैं.
क्या BCCI राष्ट्रीय हित से भी ऊपर है? - आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने पत्र में लिखा कि पिछले दशकों में, हमारे देश और नागरिकों को पाकिस्तान से होने वाले आतंकवादी हमलों का लगातार सामना करना पड़ा है. हाल ही में, माननीय प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा था कि “पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते.”
उन्होंने लिखा कि इसके बावजूद, दुर्भाग्य से BCCI एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए टीम भेज रहा है. इस कदम से यह सवाल उठता है कि क्या BCCI राष्ट्रीय हित और हमारे जवानों के बलिदान से भी ऊपर है?
कई राष्ट्रों ने मानवता के भले के लिए खेलों में भाग लेने से परहेज किया
आदित्य ठाकरे ने पत्र में लिखा कि अतीत में, कई राष्ट्रों ने मानवता के भले के लिए खेलों में भाग लेने से परहेज किया है. आतंकवाद भी एक ऐसा ही मुद्दा है, जो दोनों देशों को शांति और प्रगति से रोकता है.
पत्र में आरोप है कि इसके बावजूद, केवल पैसों और विज्ञापनों की लालच में, BCCI हमारे जवानों के बलिदान और जीवन को नगण्य मानता है. हमने दुनिया को यह बताने के लिए शिष्टमंडल भेजा कि ‘पहलघम हमलों के पीछे पाकिस्तान है’. अब, क्या हम शिष्टमंडल भेजकर दुनिया को यह समझाएंगे कि हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे है?
क्रिकेट एशिया कप का 17वां संस्करण 9 सितंबर से
बता दें, क्रिकेट एशिया कप का 17वां संस्करण 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमों के बीच टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. शुभमन गिल उपकप्तान चुने गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















