Watch: देखते ही देखते गिर गई लंबी दीवार, खाई में गिरी कई गाड़ियां, नवी मुंबई का वीडियो वायरल
Mumbai Viral Video: लगातार हो रही बारिश की वजह से नवी मुंबई में एक दीवार गिर गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ पास खड़ी गाड़ियां भी खाई में गिर गईं. देखें वीडियो.

Mumbai News: नवी मुंबई में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश की वजह से एक मजबूत दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
दीवार के साथ गाड़ियां भी खाई में गिरीं
यह हादसा तब हुआ जब बारिश लगातार जारी थी. अचानक एक दीवार कमजोर होकर ढह गई और उसके पास खड़ी कई गाड़ियां भी उस दीवार के साथ नीचे खाई में गिर गईं. गाड़ियों को बहुत नुकसान हुआ है. कुछ गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
View this post on Instagram
हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय गाड़ियों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इसलिए इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लोग इसे बड़ी किस्मत मान रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी किसी की जान नहीं गई.
सीसीटीवी में दिखा हादसे का पूरा मंजर
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि पहले दीवार थोड़ी-थोड़ी हिलती है और फिर अचानक पूरी दीवार तेज आवाज के साथ गिर जाती है. उसके बाद गाड़ियां एक-एक करके खाई में लुढ़क जाती हैं.
इस फुटेज को देखने के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है. लोग अब अपने घरों और आसपास की दीवारों की हालत को लेकर चिंतित हैं. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. शुरुआती जांच में भारी बारिश को दीवार गिरने की वजह माना गया है.
ये भी पढ़ें-
Disha Salian Case: दिशा सालियान की हत्या हुई है, अगर...', BJP सांसद नारायण राणे का बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















